advertisement
Asia Cup Hockey 2022 में भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 1-0 से शिकस्त देने के बाद ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया. भारत की ओर से इकलौता गोल राजकुमार पाल ने दागा. भारत का गोल्ड का सपना कोरिया से खेले गए ड्रॉ मुकाबले के साथ ही टूट गया था.
दरअसल, 31 मई को सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में कोरिया और भारत के बीच खेला गया मैच 4-4 से बराबर रहा. इस ड्रॉ के साथ ही कोरिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली थी. डिफेंडिंग चैंपियन भारत को फाइनल में जाने के लिए जीत की जरूरत थी.
भारत बनाम पाकिस्तान: भारत का पहला मैच 23 मई को पाकिस्तान के खिलाफ था. ये मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफाई से बाहर हो गया था. क्वालीफाई करने के लिए उसे इस टूर्नामेंट में जीत की सख्त जरूरत थी. लेकिन, सुपर 4 में न पहुंच पाने के कारण पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सपना अधूरा रह गया.
भारत बनाम जापान: भारत बनाम जापान के बीच मुकाबला 24 मई को था, जिसमें उसे 2-5 से करारी हार मिली थी. इस हार के बाद भारत के लिए सुपर 4 में क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा था.
भारत बनाम इंडोनेशिया: 26 मई को भारत और इंडोनेशिया के बीच मैच खेला गया. जापान से मिली हार के बाद भारत को सुपर 4 में पहुंचने के लिए इंडोनेशिया को कम के कम 15-0 के अंतर से हराना था. भारत ने 16-0 के अंतर से हराकर ये कारनामा कर दिखाया और सुपर 4 में जगह बना ली.
भारत बनाम जापान: भारत ने 28 मई को खेले गए सुपर 4 के पहले मुकाबले में जापान को 2-1 से हराया दिया था. इस जीत के साथ भारत ने फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी थी.
भारत बनाम मलेशिया: 29 मई को दूसरा सुपर 4 मुकाबला भारत और मलेशिया के बीच खेला गया था. जहां, दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला 3-3 से ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ था. भारत के लिए विष्णुकांत सिंह, एसवी सुनील और नीलम संजीव ने एक-एक गोल किए थे, जबकि रजी रहीम ने मलेशिया की तरफ से तीनों गोल किए थे.
भारत बनाम कोरिया: सुपर-4 का आखिरी मुकाबला 31 मई को कोरिया और भारत के बीच खेला गया. ये मैच 4-4 से बराबर रहा. इस ड्रॉ के साथ ही कोरिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली थी. डिफेंडिंग चैंपियन भारत को फाइनल में जाने के लिए जीत की सख्त जरूरत थी.
एशिया कप हॉकी में भारत ने अपना आखिरी फाइनल मैच 2017 में खेला था. तब उसने मलेशिया को 2-1 से हराते हुए खिताब जीता था. उससे पहले भारत 2013, 2007, 2003, 1994, 1989, 1985 और 1982 के सीजन में टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुका है. इनमें से भारत 2017, 2007 और 2003 में खिताब अपने नाम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)