advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ BCCI ने टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें विराट कोहली का नाम नहीं है, वो चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे भी नहीं खेले थे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है. केएल राहुल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है, हालांकि उनकी फिटनेस पर भी टीम प्रबंधन की नजर है.
उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है, जबकि आवेश खान और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है.
विराट कोहली को एक बार फिर आराम दिया गया है. उनके साथ जसप्रीत बुमराह को भी वेस्टइंडीज सीरीज में आराम दिया गया है. लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं कि क्या वाकई विराट कोहली को आराम की जरूरत है. टी20 वर्ल्डकप से पहले वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टी20 टीम के साथ विश्वकप की तैयारी का अच्छा मौका है जहां विराट कोहली नहीं होंगे. जबकि विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं और उन्हें शायद इन मैचों की सबसे ज्यादा जरूरत थी.
विराट कोहली को आराम दिये जाने के बाद ट्विटर पर Dropped ट्रेंड होने लगा और सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर काफी मीम बनने लगे. दरअसल लंबे समय से फॉर्म में आने के लिए जूझ रहे इस दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी सवाल उठाये थे. कपिल देव ने कहा था कि अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो टी20 में किसी और को ट्राई करना चाहिए.
युजवेंद्र चहल को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है और उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है. उधर कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है लेकिन उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इसके अलावा केएल राहुल को भी फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. वैसे वो टीम में शामिल हैं.
29 जुलाई, पहला टी-20
1 अगस्त, दूसरा टी-20
2 अगस्त, तीसरा टी-20
6 अगस्त, चौथा टी-20
7 अगस्त, पांचवा टी-20
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)