जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतर गेंदबाज हैं- ये बात कही है क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने. जिस गेंदबाज को सचिन जैसे बल्लेबाज का सर्टिफिकेट मिल जाए उसे चर्चा में तो आना ही है, लेकिन अपने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) थोड़े अलग हैं.
बुमराह स्वभाव से जितने शांत दिखते हैं, गेंद हाथ में आने के बाद उतने ही खतरनाक भी हो जाते हैं. इसका ही एक नमूना देखने को मिला इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में.
बुमराह ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी घातक गेंदबाजी की कि विकेट पर लगने वाली हर गेंद की गूंज इग्लिश खेमें के सन्नाटे में बयां हो रही थी. सिर्फ एक हफ्ता पहले बुमराह एक ऐसे बॉलिंग अटैक के कप्तान थे जो टेस्ट की चौथी पारी में 377 रन जैसे बड़े लक्ष्य का भी बचाव नहीं कर पाई. उन्होंने खुद भी 4.35 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए, जो टेस्ट के लिहाज से काफी ज्यादा है.
एक हफ्ते बाद, उन्हीं बल्लेबाजों के खिलाफ, बुमराह ने कहर बरपा दिया. अपने सात ओवरों में उन्होंने छह विकेट झटक लिए और सिर्फ 19 रन दिए. ये बुमराह का वनडे में अब तक का सबसे बेहतर गेंदबादी प्रदर्शन है. बुमराह ने जो कमाल दिखाया वो भारत के लिए ODI में किसी भी गेंदबाज का तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन था.
ये तो थे खतरनाक बुमराह, लेकिन अब शांत और समझदार बुमराह को देखना है तो उनका ये बयान पढ़िए,
"आज का दिन अच्छा था और इससे बहुत प्रशंसा भी होगी, लेकिन न तो मैं प्रशंसा से बहुत खुश होता हूं और न ही आलोचना से बहुत निराश होता हूं"जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने इस बयान से ये बताया कि वे कितना कूल रहते हैं. कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जब विराट कोहली बेयरस्टो से भिड़ रहे थे तब भी बुमराह ने एक शांत कप्तान की तरह समझदारी से काम लिया.
बुमराह विरोधियों पर बरस रहे हैं
जसप्रीत बुमराह इन दिनों गजब के फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके सिर्फ 2022 के आंकड़े देखकर कहा जा सकता है कि बुमराह सच में इस वक्त तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतर गेंदबाज हैं.
टेस्ट: 2022 में 5 टेस्ट में बुमराह 22 विकेट
ODI: 2022 में ODI में 4 मैचों में 11 विकेट
T20: T20 में भी 3 मैचों में 3 विकेट
बुमराह के प्रभाव को आंकना है तो वसीम जाफर का ये एक ट्वीट ही काफी है,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)