advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन की आलोचना की है. उनके सेलेक्शन का आधार प्रदर्शन की जगह पक्षपात को करार देते हुए इस पूर्व तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल और सरफराज खान जैसी प्रतिभाओं को टीम में शामिल करने की भी वकालत की है.
केएल राहुल ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की लेकिन 71 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ सहज नहीं दिखे और अंततः डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने उन्हें आउट कर दिया.
वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा कि केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है. 46 टेस्ट के बाद 34 का टेस्ट औसत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल से ज्यादा का औसत सामान्य है. बहुत से ऐसे लोगों के बारे में सोच भी नहीं सकते जिन्हें इतने मौके दिए गए हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि "और मामले को बदतर बनाने के लिए, राहुल नामित उप-कप्तान हैं. अश्विन के पास शानदार क्रिकेटिंग दिमाग है और उन्हें टेस्ट प्रारूप में उपकप्तान होना चाहिए. अगर वह नहीं तो पुजारा या जडेजा को होना चाहिए"
केएल राहुल ने शुरू से ही पिच पर स्कोर करने के लिए संघर्ष किया और पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया.
दूसरी ओर, सरफराज खान मुंबई के लिए कई शतकों के साथ घरेलू खेलों में असाधारण रहे हैं, जबकि शुभमन गिल वनडे में दोहरे शतक के साथ अपने फॉर्म का आनंद ले रहे हैं, इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में उनका पहला शतक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)