ADVERTISEMENTREMOVE AD

KL Rahul: कमाल, लाजवाब...लगातार पांचवे IPL सीजन में राहुल ने पूरे किए 500 रन

KL Rahul राहुल लगातार पांच IPL सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केएल राहुल (Kl Rahul) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ इस सीजन में अपने 500 रन पूरे किये. केएल राहुल ने एक शानदार रिकॉर्ड अब अपने नाम किया है क्योंकि ये लगातार पांचवा सीजन है जब केएल राहुल ने 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले केएल राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज बैं उनके अलावा आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. इससे पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे और इस बार वो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमाल के राहुल का शानदार IPL करियर

IPL 2022 में केएल राहुल

केएल राहुल ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और 5 मैच खेलकर मात्र 20 रन बनाए थे. लेकिन 2018 के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. IPL2022 में अब तक केएल राहुल ने 14 मैच खेले हैं और 537 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 2 शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.

IPL 2021 में केएल राहुल

केएल राहुल ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेतले हुए शानदार प्रदर्शन किया था और 13 मैचों में 626 रन बनाए थे. इस सीजन में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे और 98 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था.

IPL 2020 में केएल राहुल

केएल राहुल ने 2020 के आईपीएल सीजन में 14 मैच खेलकर 670 रन बनाए थे. उन्होंने ये रन बनाने के लिए 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे. इस सीजन में उनका 132 सर्वाधिक स्कोर रहा था. और केएल राहुल ने 2020 में 58 चौके और 23 छक्के लगाए थे.

IPL 2019 में केएल राहुल

2019 के आईपीएल सीजन में केएलर राहुल ने 14 मैच खेलकर 593 रन बनाए थे. इस सीजन में उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन था. जबकि उन्होंने इस सीजन में 49 चौके और 25 छक्के लगाए थे.

IPL 2018 में केएल राहुल

इस सीजन में केएल राहुल ने 14 मैचों में 659 रन बनाए थे. और उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा था. 2018 के सीजन में केएल राहुल ने 6 अर्धशतक लगाए थे. ये पहला सीजन था जब उन्होंने 500 रनों का आंकड़ा एक सीजन में पार किया था. इस सीजन में उन्होंने 66 चौके और 32 छक्के लगाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×