advertisement
New Zealand vs India, 2nd T20I: न्यूजीलैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से एक दिन पहले कहा था कि सूर्यकुमार यादव मैदान में जो कर सकते हैं, वह उसे करने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते. फिर क्या था सूर्या ने इस बात को सही साबित करते हुए तूफानी अंदाज में नाबाद शतक ठोका और उन्हें साथ मिला हार्दिक पांड्या की धाकड़ कप्तानी और गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी का. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को दूसरे टी20 में 65 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
टी20 वर्ल्ड कप और उससे भी पहले टीम इंडिया में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते आए सूर्यकुमार यादव को कप्तान पांड्या ने कोहली की गैरमौजूदगी में बड़ी जिम्मेदारी दी और 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा. पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे मैच में सूर्य की आंधी चली जिन्होंने मात्र 51 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 111 रन ठोके. एक धीमी पिच पर जहां लगभग सभी भारतीय बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किल लग रहा था, सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा.
16वें ओवर की समाप्ति पर 35 गेंदों में जहां सूर्या ने 57 रन बनाए थे वहीं उन्होंने अपनी आखिरी 16 गेंदों में 54 रन ठोके. इस पारी से उन्होंने साफ किया कि वे जब चाहे अपना गियर बदल सकते हैं.
उनके शतक को लेकर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया उनकी तारीफ की. कोहली ने सूर्यकुमार की पारी के बाद ट्वीट किया, न्यूमेरो यूनो ने दिखाया कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्यों है. इस पारी को लाइव नहीं देखा, लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनके द्वारा एक और वीडियो गेम वाली पारी थी.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसी के बारे में पूछे जाने पर, सूर्यकुमार ने हंसते हुए कहा, "मैं इसे तारीफ के रूप में लूंगा और चीजों को लगातार बेहतर करने की कोशिश करूंगा."
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा, "जब भी कोई खिलाड़ी टी20 मैच में शतक बनाता है, तो यह हमेशा अलग होता है. आप बाकी टीम को देखते हैं, और दूसरों ने कैसे संघर्ष किया. लेकिन सूर्यकुमार की पारी एक असाधारण पारी थी. उनकी पारी ने भारत को 175-180 तक सीमित रखने के मुकाबले 190 से ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई."
पिछले साल अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार के लिए यह ग्राफ तेजी से चढ़ा है और उन्होंने जुलाई में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. हालांकि वनडे मैचों में उनका औसत 34 है, सूर्यकुमार काफी हद तक अपने टी20 कारनामों के कारण सुर्खियों में रहे हैं, जहां उन्होंने 1395 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि एक बार फिर ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में हारकर बाहर होने के बाद टीम में बड़े बदलावों की मांग की जा रही है. फैंस का एक गुट यह मांग कर रहा है कि टी20 फॉर्मेट में कप्तान बदला जाए और यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी जाए. पहले ही आईपीएल में अपनी कप्तानी से जलवा दिखा चुके हार्दिक पांड्या के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आप को इस रोल में साबित करने का मौका है. पहला मैच बारिश के धुलने का बाद पांड्या ने दूसरी मुकाबले में अपनी काबिलियत साबित की है.
रोहित-राहुल की जोड़ी ने वर्ल्डकप में निराश किया था और मांग उठ रही थी कि पंत को ओपनर के तौर पर मौका मिलना चाहिए. पांड्या ने आज पंत को ओपनर के तौर पर उतारा. हालांकि आज यह एक्सपेरिमेंट सफल न हुआ और पंत केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बावजूद कप्तान आगे भी उन्हें इसी रोल में मौका दे सकते हैं.
साथ ही आज पांड्या दीपक हुड्डा के रूप में एक एक्स्ट्रा गेंदबाज के साथ उतरे थे. पांड्या का यह दांव भी फिट बैठा और दीपक हुड्डा सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए. आलराउंडर दीपक हुड्डा ने अंतिम ओवर में तीन विकेट सहित कुल चार विकेट लिए.
हार्दिक ने मैच में गेंदबाजी नहीं की, क्योंकि हुड्डा 4/10 ने गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त कर दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अधिक खिलाड़ियों को बेहतर गेंदबाजी करते देखना चाहेंगे.
कप्तान पांड्या ने कहा कि "हमेशा नहीं कि गेंदबाजों का दिन होगा लेकिन अगर आप उन्हें खेल का समय देते हैं, तो यह दूसरी तरफ भी जा सकता था. लेकिन आज छठे गेंदबाज दीपक ने रनों को रोक दिया और उन दो ओवरों ने मैच बदल दिया और उन्हें दबाव में डाल दिया."
(इनपुट- आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)