advertisement
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की सोच अंधविश्वास की ओर बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले साल होने वाले एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup) के लिए भारतीय टीम कैसी हो, इसके लिए संघ ने एक ज्योतिष को बुक किया था. इस ज्योतिष को ये बताने के लिए रखा गया था कि भारतीय टीम मैचों में किस लाइनअप के साथ खेलेगी. इसके लिए संघ ने 24 लाख रूपये की भारी भरकम राशी में सौदा किया जिसमें से 16 लाख रुपये का भुगतान भी हो चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AIFF ने ज्योतिष न्यासा एस्ट्रोकॉर्प को 24 लाख रुपए में तीन महीने के लिए नियुक्त किया है. एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने इस समझौते पर 29 अप्रैल को हस्ताक्षर किए थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस समझौते के तहत ज्योतिष फर्म ने अपने शुरुवाती प्रशिक्षण शिविर के दौरान भारतीय पुरुष टीम के साथ 3 बैठकें की थीं, लेकिन किसी भी खिलाड़ी को इन सेशन्स के बारे में याद नहीं है. AIFF के कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने कहा है कि मामले में फोरेंसिक ऑडिट शुरू किया जा रहा है.
आपको बता दें कि भारतीय फुटबॉल संघ पहले से ही विवादों से घिरा है. AIFF और FIFA के बीच विवाद के चलते भारतीय फुटबॉल पर बैन लगाने की बातें चल रही हैं. बीते 2 साल से AIFF में चुनाव नहीं हुए हैं और प्रफुल पटेल जो अपने कार्यकाल के बाद भी अध्यक्ष पद पर बने हुए थे उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अध्यक्ष पद से हटाकर और प्रशासिक कामों के लिए एक नई कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को ही फीफा बाहरी दखलअंदाजी मानता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)