Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201968 रन पर ऑलआउट RCB पहले भी 23 अप्रैल को बना चुकी 49 का शर्मनाक रिकॉर्ड,तब भी कोहली बने थे गोल्डन डक

68 रन पर ऑलआउट RCB पहले भी 23 अप्रैल को बना चुकी 49 का शर्मनाक रिकॉर्ड,तब भी कोहली बने थे गोल्डन डक

Virat Kohli RCB coincident with 23rd april: 23 अप्रैल को ही आरसीबी ने IPL हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर 263 बनाया था

राजकुमार खैमरिया
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Virat Kohli पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभालते थे.</p></div>
i

Virat Kohli पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभालते थे.

फोटो:Twitter 

advertisement

IPL 2022 में अगर हमें रोमांचक क्रिकेट मुकाबले देखने मिल रहे हैं तो वहीं एकतरफा प्रभुत्व वाले कुछ मैच भी देखने मिल रहे हैं. ऐसा ही वनसाइडेड मैच कल रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 16.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब आरसीबी के इस कम टोटल को देखकर आप सोच रहे होंगे कि इस टीम ने तो शायद आईपीएल में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का नया रिकॉर्ड बना दिया होगा.

तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. इतने कम स्कोर पर आउट होने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का यह कम टोटल आईपीएल की हिस्ट्री (IPL History) के सबसे छोटे टॉप फाइव टोटल्स में भी नहीं आता है.

आईपीएल का लोएस्ट टोटल (Lowest runs record in IPL) तो 49 रन है जिसे बनाने का श्रेय भी आरसीबी को ही जाता है. साल 2017 में केकेआर KKR के खिलाफ आरसीबी ने न्यूनतम स्कोर पर आउट होने का यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. 2017 के 49 रन और इस शनिवार के 68 रन के दोनों कम स्कोर में संयोग यह है कि दोनों ही 23 अप्रैल की तारीख को बने हैं, और दोनों में उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फर्स्ट बॉल आउट यानि गोल्डन डक बने थे.

तो अब आप 23 अप्रैल की तारीख को लेकर सोच रहे होंगे कि यह आरसीबी के लिए अनलकी है तो जरा रुकिए... हम 23 अप्रैल 2013 की बात भी कर लेते हैं, जब आईपीएल की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर 263 बनाया गया था. क्या आप जानते हैं कि यह हिमालय जैसा स्कोर 23 अप्रैल के दिन किस टीम ने बनाया था, जी हां, वह आरसीबी ही थी.

9 साल पहले इस तारीख पर पुणे वारियर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए आरसीबी ने रिकॉर्ड 263 रन ठोके थे. उनके स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल ने इस मैच में 13 चौके और 17 छक्के जड़कर 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन ठोक डाले थे. पर विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन पर आउट हो गए थे. यह स्कोर आज तक आईपीएल में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.

अब तक के सबसे छोटे टॉप-5 स्कोर्स

RCB के 68 रन पर ऑल आउट होने की इस चर्चा के बहाने हम आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टॉप फाइव टीमों के रिकॉर्ड्स पर भी नजर डाल लेते हैं-

1-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच साल पहले बनाया सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड

आईपीएल में जो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है वह है 49/10 का. जिसका हम ऊपर उल्लेख कर चुके हैं. यह रिकॉर्ड 23 अप्रैल 2017 को ईडन गार्डन, कोलकाता मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बनाया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले उस मैच मे आरसीबी की टीम केवल 9.4 ओवर में ही निपट गई थी और पहले खेल चुकी केकेआर की 82 रनों से जीत हो गई थी.

2- राजस्थान दूसरे पायदान पर, उसे आरसीबी ने कर दिया था 58 पर ऑलआउट

3- दिल्ली मुंबई के खिलाफ 66 पर हो गई थी ढेर

4- पहली IPL में ही केकेआर ने बना दिया था 67 का लोएस्ट टोटल

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5- पांचवां न्यूनतम स्कोर दिल्ली का

आरसीबी ने इस लिस्ट में बना रखे हैं और भी न्यूनतम स्कोर

इन टॉप फाइव रिकॉर्ड्स को दिखाने के बाद अब आपको बता दें कि 23 अप्रैल 2022 को बनाया गया आरसीबी का 68 रन का टोटल आईपीएल के ओवर ऑल लोएस्ट टोटल की लिस्ट में छठें नंबर पर आ गया है. इसके बाद सातवें और आठवें नंबर पर भी आरसीबी के ही दो अन्य स्कोर हैं. इन दोनों में ही आरसीबी ने 70 रन बनाए हैं. सातवें नंबर का लोएस्ट टोटल (70 रन, 17.1 ओवर) आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड पर 23 मार्च 2019 को बनाया था. आठवां लोएस्ट टोटल (70 रन, 15.0 ओवर ) आरसीबी ने अबू धाबी में 26 अप्रैल 2014 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था. कम स्कोर की शहंशाह कही जाने वाली आरसीबी की टीम इन छोटे स्कोर के अलावा 82, 87, 92 और 96 जैसे स्कोर के रिकॉर्ड भी बना चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT