advertisement
IPL 2022 में अगर हमें रोमांचक क्रिकेट मुकाबले देखने मिल रहे हैं तो वहीं एकतरफा प्रभुत्व वाले कुछ मैच भी देखने मिल रहे हैं. ऐसा ही वनसाइडेड मैच कल रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 16.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब आरसीबी के इस कम टोटल को देखकर आप सोच रहे होंगे कि इस टीम ने तो शायद आईपीएल में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का नया रिकॉर्ड बना दिया होगा.
तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. इतने कम स्कोर पर आउट होने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का यह कम टोटल आईपीएल की हिस्ट्री (IPL History) के सबसे छोटे टॉप फाइव टोटल्स में भी नहीं आता है.
तो अब आप 23 अप्रैल की तारीख को लेकर सोच रहे होंगे कि यह आरसीबी के लिए अनलकी है तो जरा रुकिए... हम 23 अप्रैल 2013 की बात भी कर लेते हैं, जब आईपीएल की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर 263 बनाया गया था. क्या आप जानते हैं कि यह हिमालय जैसा स्कोर 23 अप्रैल के दिन किस टीम ने बनाया था, जी हां, वह आरसीबी ही थी.
9 साल पहले इस तारीख पर पुणे वारियर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए आरसीबी ने रिकॉर्ड 263 रन ठोके थे. उनके स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल ने इस मैच में 13 चौके और 17 छक्के जड़कर 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन ठोक डाले थे. पर विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन पर आउट हो गए थे. यह स्कोर आज तक आईपीएल में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.
RCB के 68 रन पर ऑल आउट होने की इस चर्चा के बहाने हम आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टॉप फाइव टीमों के रिकॉर्ड्स पर भी नजर डाल लेते हैं-
आईपीएल में जो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है वह है 49/10 का. जिसका हम ऊपर उल्लेख कर चुके हैं. यह रिकॉर्ड 23 अप्रैल 2017 को ईडन गार्डन, कोलकाता मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बनाया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले उस मैच मे आरसीबी की टीम केवल 9.4 ओवर में ही निपट गई थी और पहले खेल चुकी केकेआर की 82 रनों से जीत हो गई थी.
इन टॉप फाइव रिकॉर्ड्स को दिखाने के बाद अब आपको बता दें कि 23 अप्रैल 2022 को बनाया गया आरसीबी का 68 रन का टोटल आईपीएल के ओवर ऑल लोएस्ट टोटल की लिस्ट में छठें नंबर पर आ गया है. इसके बाद सातवें और आठवें नंबर पर भी आरसीबी के ही दो अन्य स्कोर हैं. इन दोनों में ही आरसीबी ने 70 रन बनाए हैं. सातवें नंबर का लोएस्ट टोटल (70 रन, 17.1 ओवर) आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड पर 23 मार्च 2019 को बनाया था. आठवां लोएस्ट टोटल (70 रन, 15.0 ओवर ) आरसीबी ने अबू धाबी में 26 अप्रैल 2014 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था. कम स्कोर की शहंशाह कही जाने वाली आरसीबी की टीम इन छोटे स्कोर के अलावा 82, 87, 92 और 96 जैसे स्कोर के रिकॉर्ड भी बना चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)