IPL 2022 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर RCB को 9 विकेट से हरा दिया. SRH की टीम ने 8 ओवर में ही 69 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए.
RCB की तरफ से हर्षल पटेल को एक मात्र विकेट मिला.
हैदराबाद का ऑलराउंड परफॉर्मेंस
बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतने से लेकर मैच जीतने तक जबरदस्त खेल दिखाया. बॉलर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए RCB को मात्र 68 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी SRH की टीम तेजी से रन बनाने में जुट गई. हालांकि, ओपनर अभिषेक शर्मा अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए और वो 47 रन पर आउट हुए. वहीं कप्तान विलियमसन 16 रन और राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर नाबाद रहे.
68 रन पर सिमटी RCB
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. RCB 16.1 ओवर में 68 रन पर ही ऑल आउट हो गई. टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए. अनुज रावत, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक शून्य के स्कोर पर आउट हुए.
वहीं हैदराबाद की तरफ से मार्को येन्सन और टी नटराजन ने 3-3 विकेट झटके. वहीं सुचिथ ने 2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)