Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब फुटबॉल WC में टॉप स्कोरर ने कहा था-पेले को देख लगा कि मुझे नहीं खेलना चाहिए

जब फुटबॉल WC में टॉप स्कोरर ने कहा था-पेले को देख लगा कि मुझे नहीं खेलना चाहिए

Pele: वो छः टूर्नामेंट और कई कहानियां, जिन्होंने पेले को लेजेंड बनाया, देखिए क्विंट का इंट्रैक्टिव.

धनंजय कुमार
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pele के वो 6 अलग-अलग टूर्नामेंट जिसने उन्हें बनाया फुटबॉल का पहला लेजेंड </p></div>
i

Pele के वो 6 अलग-अलग टूर्नामेंट जिसने उन्हें बनाया फुटबॉल का पहला लेजेंड

The Quint

advertisement

फुटबॉल जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार पेले का 29 दिसंबर 2022 की रात 82 साल की उम्र में निधन हो गया था. अभी हाल ही में फीफा विश्व कप खत्म हुआ, लेकिन किसी को क्या अंदाजा था कि इसके खत्म होते ही ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप जिताने वाले पेले (Pele) भी चले जाएंगे.

पेले कैंसर से पीड़ित थे. वे एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थे. परिवार की गरीबी के चलते जूते पॉलिश करने और चाय बेचने वाला शख्स न सिर्फ दुनिया के महान खिलाड़ियों में शामिल हुआ बल्कि ब्राजील का खेल मंत्री भी बना.

जब लोग कहते थे - पेले खेल रहे हैं तो हम काम पर नहीं जाएंगे

पेले कहीं यूरोप न चले जाएं का डर

1961 में पेले को यूरोप के बड़े क्लब अपने साथ जोड़ने की तमाम कोशिशें कर रहे थे, लेकिन कहीं पेले यूरोप ने शिफ्ट हो जाएं, इससे रोकने के लिए उन्हें ब्राजील की सरकार ने नेशनल ट्रेजर (राष्ट्रीय खजाना) घोषित कर दिया.

1961 में पेले को जब ब्राजील का नेशनल ट्रेजर घोषित किया गया

(फोटो:  @SelecaoTalk/ट्विटर)

दुनिया भर के गरीब खिलाड़ियों के लिए एक मैसेज हैं पेले...

पेले को आज भले सारी दुनिया जानती है लेकिन ये चमक किन अंधेरों से होकर गुजरी है इसका लोगों को अंदाजा भी नहीं होगा. पेले ने अपने गरीबी के दिनों में साओ पाउलो की जिन गलियों में प्रैक्टिस की, वहीं चाय भी बेचा और जूते भी पॉलिश किए.

कहानियां तो ये भी हैं कि पेले जुराब में अखबार ठूंस कर खेलते थे, क्योंकि शुरुआती दिनों में फुटबॉल खरीदने के पैसे नहीं थे.

खुद पर भरोसा रखने वाले उस्ताद

अपने पूरे सैंटोस करियर के दौरान पेले ने सैंटोस के सभी गोल में से 37.8% खुद किए. इसकी तुलना आज के मेसी- 34.8%, रोनाल्डो- 33.3% से कर सकते हैं.

1963 में पेले ने सैंटोस के लिए सबसे ज्यादा 51.9% फीसदी गोल किए, जबकि मेसी और रोनाल्डो का उच्चतम स्कोर 46.1% और 43.8% है.

वो उम्र जिसमें हम बैग लेकर स्कूल जाते हैं, पेले देश के लिए वर्ल्ड कप ले आए

17 साल की उम्र में पेले, जब उन्होंने देश को पहला वर्ल्ड कप जिताया

(फोटो:  @SelecaoTalk/ट्विटर)

सदी के एथलीट

1999 में रॉयटर्स स्पोर्ट्स और आधिकारिक ओलंपिक समिति दोनों ने पेले को 20वीं सदी का सबसे महानतम एथलीट माना.

1999 में पेले को टाइम्स पत्रिका ने भी 20वीं शताब्दी के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में नामित किया. इस लिस्ट में सिर्फ तीन एथलीट हैं. इसमें पेले इकलौते फुटबॉलर हैं.

पेले टाइम्स पत्रिका की 20वीं शताब्दी के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक रहे

(फोटो:  @SelecaoTalk/ट्विटर)

पेले वह पैमाना हैं और हमेशा रहेंगे जहां बाकि खिलाड़ियों को रखकर आंका जाएगा, चाहे वह माराडोना हो, क्रूफ, रोनाल्डो या मेसी.

पेले क्यों हैं इतने खास?

6 बार के टॉप गोल स्कोरर

  • 64/65 कोपा लिबर्टाडोरेस कोपा लिबर्टाडोरेस - 8 गोल

  • 63/64 कैम्पियोनाटो ब्रासीलेरो सेरी ए - 7 गोल

  • 62/63 इंटरकांटिनेंटल कप - 2 गोल

  • 61/62 इंटरकांटिनेंटल कप - 5 गोल

  • 60/61 कैम्पियोनाटो ब्रासीलेरो सेरी ए - 9 गोल

  • 58/59 कैम्पियोनाटो सुडामेरिकानो 1959 - 8 गोल

कुल तीन बार ब्राजील को वर्ल्ड चैंपियन बनाया

  • 1958 वर्ल्ड कप

  • 1962 वर्ल्ड कप

  • 1970 वर्ल्ड कप

पेले अपने तीनों वर्ल्ड कप उठाए हुए

(फोटो: ट्विटर)

6 बार ब्राजीलियन चैंपियन

  • 1961

  • 1962

  • 1963

  • 1964

  • 1965

  • 1968

    पेले ने क्लब सैंटोस को कुल 6 बार ब्राजीलियन चैंपियन बनाया

2 कोपा लिबर्टाडोरेस विजेता

  • सीजन 61/62

  • सीजन 62/63

में अपने लीग सैंटोस को कोपा लिबर्टाडोरेस चैंपियन बनाया

2 इंटरकांटिनेंटल कप विजेता

  • 1962

  • 1963

में अपने क्लब सैंटोस को इंटरकॉन्टिनेंटल कप जिताया

1 NASL सॉकर बाउल चैंपियन

  • न्यूयॉर्क कॉसमोस को सीजन 76/77 में चैंपियन बनाया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसा रहा है करियर

पेले 1956 से 1974 तक ब्राजील के टॉप क्लब सैंटोस से जुड़े रहे और 656 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 643 गोल किए और क्लब ने 21 बार ट्रॉफी जीती. वे ब्राजील के लिए 92 मैच खेले, जिनमें 71 गोल स्कोर किए. 1971 में उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया. इसके 6 सालों बाद 1977 में उन्होंने क्लब क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया.

1995 में पेले ब्राजील के खेल मंत्री भी बने. उनके नाम पर एक कानून भी हैं, जिसमें प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब सरकार को 2 साल के अंदर टैक्स देती है.

पेले सिर्फ ट्रॉफी से खास नहीं बने

पेले सिर्फ ट्रॉफी से खास नहीं बने बल्कि इन महान लोगों, खिलाड़ियों ने भी सिर झुकाकर पेले की प्रतिभा को स्वीकार किया.

"इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी डि स्टेफानो हैं. मैं पेले को सबसे महान खिलाड़ी नहीं मानता. वो इससे भी ऊपर की चीज हैं." - फेरेंक पुस्कस, हंगरी के दिग्गज पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी

"मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है कि इस जादुई खिलाड़ी के लिए ही फुटबॉल का आविष्कार हुआ था." - सर बॉबी चार्लटन, पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर

"मेरा नाम रोनाल्ड रीगन है, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति हूं. लेकिन आपको अपना परिचय देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हर कोई जानता है कि पेले कौन है." - रोनाल्ड रीगन, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका

पेले के साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन

(फोटो:  @SelecaoTalk/ट्विटर)

"जब मैंने पेले को खेलते हुए देखा, तो मुझे लगा कि मुझे खेलना बंद कर देना चाहिए." - 1958 विश्व कप में टॉप स्कोरर, जस्ट फॉनटेन

"डि स्टेफानो, [डिएगो] माराडोना, क्रूफ और लियो मेसी, इन सबको मिलाकर एक पेले तैयार होते हैं." - अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कोच सीजर लुइस मेनोटी

"यहां पेले द मैन हैं, और फिर पेले प्लेयर हैं, और पेले की तरह खेलना भगवान की तरह खेलना है" - मिशेल प्लाटिनी, दिग्गज फ्रेंच फुटबॉलर

डि स्टेफानो का निर्माण पृथ्वी पर हुआ था, लेकिन पेले का निर्माण स्वर्ग में हुआ- ज्योफ्री ग्रीन, प्रसिद्ध अंग्रेजी फुटबॉल लेखक

"पेले जैसा खिलाड़ी अब से 1000 साल बाद ही पैदा होगा"- महान फुटबॉलर, सांडोर कॉक्सिस

महान फुटबॉलर, सांडोर कॉक्सिस

(फोटो: @SelecaoTalk/ट्विटर)

"मैंने मैच से पहले खुद से कहा था कि वह सिर्फ स्किन और हड्डियों से बने हैं, हर किसी की तरह, लेकिन मैं गलत था" - इटली के डिफेंडर तारसीसियो बर्गनीच

पेले की तरह 1,000 गोल करना मुश्किल नहीं है, बल्कि उनकी तरह एक गोल करना भी उतना ही मुश्किल है. – कार्लोस ड्रमंड डी एंड्राडे, प्रसिद्ध ब्राजीलियाई कवि

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT