Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओलंपियन साक्षी मलिक समेत 25 पहलवान कैंप से गायब, किया गया सस्पेंड

ओलंपियन साक्षी मलिक समेत 25 पहलवान कैंप से गायब, किया गया सस्पेंड

साक्षी मलिक ने हाल ही में हुए ट्रायल्स के जरिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
साक्षी मलिक ने 2016 ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था
i
साक्षी मलिक ने 2016 ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था
(फोटो: Reuters)

advertisement

रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बिना अनुमति के नेशनल कैंप छोड़ने पर कारण बताओ नोटिस दिया है. इस आरोप में साक्षी समेत कैंप में शामिल 25 महिला पहलवानों को निलंबित कर दिया गया है.

लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र में शिविर में 45 महिला पहलवानों में से 25 फेडरेशन की अनुमति के बिना कैंप से गायब थीं.

इनमें से साक्षी (62 किग्रा), सीमा बिस्ला (50 किग्रा) और किरन (76 किग्रा) ने हाल ही में हुए ट्रायल्स में हिस्सा लिया था और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. इन तीनों खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसका बुधवार तक जवाब देना होगा.

इनके अलवा बाकी सभी पहलवानों को अगले आदेश तक नेशनल कैंप से निलंबित कर दिया गया है और सोमवार को वर्ल्ड चैम्पियनशिप के गैर-ओलंपिक कैटेगरी के ट्रायल्स में भाग लेने से रोक दिया गया है.

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि भारतीय दल जब तैयारी टूर्नामेंट के लिए बेलारूस और एस्टोनिया रवाना हुआ तो बाकी बचे पहलवान बिना अनुमति लिए ही कैंप से चले गए.

तोमर ने पीटीआई से कहा,

‘‘ हमने साक्षी, सीमा और किरण से कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा है. उनके पास बुधवार तक का समय है. बाकियों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन्हें शिविर में दोबारा बुलाने के बारे में हम बाद में फैसला करेंगे.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तोमर ने कहा कि कैंप से निकाले जाने के बाद पहलवान अलग-अलग तरह के बहाने बना रहे हैं, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

‘‘ जूनियर और बाकी बचे पहलवानों के साथ शिविर अब भी जारी है. कार्रवाई होने के बाद निलंबित पहलवान बहाने बना रहे हैं. कोई कह रहा है कि उनकी मां बीमार है, कोई कह रहा कि उन्होंने किसी और को सूचित किया था. यह अस्वीकार्य है.’’
विनोद तोमर, रेसलिंग फेडरेशन

जब उनसे पूछा गया कि क्या डब्ल्यूएफआई साक्षी, सीमा और किरण को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने से रोकेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता. फेडरेशन इस पर फैसला करेगा.’’

डब्ल्यूएफआई के सूत्रों ने हालांकि बताया कि तीनों पहलवानों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने उन्हें कहा है कि केवल वे ही पहलवान ट्रेनिंग कैंप में लौटेंगे जो इसके लिए गंभीर हैं. अगर उनके घर में समस्या है, तो वे घर बैठ सकते हैं. हम उनकी जगह दूसरों को शामिल करेंगे. हम कुछ पहलवानों की वजह से शिविर को प्रभावित नहीं होने देना चाहते. हमारे पास काफी संख्या में जूनियर खिलाड़ी मौजूद हैं.’’

जब उनसे पूछा गया कि डब्ल्यूएफआई ने ट्रायल्स के नतीजे को प्रभावित करने की कोशिश की है तो उन्होंने महासंघ का बचाव किया.

संयुक्त विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नाम भेजने की आखिरी तारीख 15 अगस्त रखी थी और ट्रायल्स अब आयोजित हो रहे हैं. गैर ओलंपिक वर्ग में महिलाओं के ट्रायल्स सोमवार को लखनऊ में हुए जबकि पुरूषों का ट्रायल्स मंगलवार को दिल्ली में होगा. 

पुरुषों के ट्रायल्स में गैर ओलंपिक के साथ 74 किग्रा का भी ट्रायल होगा जो ओलंपिक वर्ग है और उसमें सुशील कुमार को भाग लेना है.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पहलवानों को विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए एस्टोनिया और बेलारूस भेजा है. जूनियर पहलवान भी इसमें भाग लेना चाहते थे इसलिए हमने उनके आने के बाद इसे कराने का फैसला किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जो नाम भेजे हैं उसे चिकित्सा प्रमाण पत्र के जरिये बदल सकते हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT