advertisement
ओलंपियन और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) से ज्यूरिक (Zurich) में मुलाकात की. इसके बाद रोजर ने नीरज की काफी तारीफ की. दोनों खिलाड़ी स्वीडजरलैंड के टूरिज्म एम्बेसडर हैं.
20 बार टेनिस ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर ने कहा, "मैं हैरान हूं कि नीरज ने अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प के जरिए व्यक्तिगत रूप से और अपने देश के लिए कितना कुछ हासिल किया है. यहां ज्यूरिख में उनसे मिलना शानदार रहा."
वहीं नीरज चोपड़ा के लिए रोजर फेडरर से मिलना किसी सपने को पूरा होने से कम नहीं था. फेडरर से मुलाकात के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, "ज्यूरिख में रोजर फेडरर से मिलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मैंने हमेशा उनके कौशल, सच्ची खेल भावना और दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करने की उनकी क्षमता की तारीफ की है."
मुलाकात के दौरान रोजर ने नीरज को ऑटोग्राफ वाला टेनिस रैकेट दिया जबकि नीरज ने उन्हें एशियाई खेलों में पहने जाने वाले भारत की जर्सी दी और उस पर साइन किया.
बता दें कि नीरज इन दिनों स्विट्जरलैंड में अपने आने वाले कॉम्प्टीशन की तैयारी कर रहे हैं. नीरज एक साथ ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. उन्होंने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था. वहीं उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर और 2023 में गोल्ड मेडल जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)