ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में (World Athletics Championship 2023) इतिहास रच दिया. जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस कामयाबी के साथ ही नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. बता दें कि यह चैंपियनशिप 1983 से आयोजित हो रही है.
फाइनल में नीरज का दमदार थ्रो
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा. उसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 88.17 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका.
पहला थ्रो- फाउल
दूसरा थ्रो- 88.17 मीटर
तीसरा थ्रो- 86.32 मीटर
चौथा थ्रो- 84.64 मीटर
पांचवां थ्रो- 87.73 मीटर
छठा थ्रो- 83.98 मीटर
नीरज का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में असली मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से था जो दूसरे स्थान पर रहे. अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पद हासिल किया. वहीं चेक गणराज्य के याकूब वडलेज ने 86.67 की दूरी के साथ पिछले साल ओरेगन में जीता कांस्य पदक बरकरार रखा.
जीत के बाद क्या बोले नीरज?
अपनी जीत पर बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि "क्या कहूं बस यही एक मेडल बचा था, वो भी आज पूरा हो गया है. सब कह रहे थें कि अब बस यही एक मेडल बचा है. यही चाहिए. मेरे लिए बहुत महत्तवपूर्ण था ये गोल्ड मेडल."
बता दें कि इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. दो दिन पहले 26 अगस्त को नीरज ने 88.77 मीटर का थ्रो फेंककर पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भी अपनी जगह सुनिश्तचित कर ली थी.
ऐतिहासिक जीत के बाद लगा बधाइंयों का तांता
नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बधाइंयों का तांता लगा हुआ है. देश भर से लोग नीरज को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए लिखा,"प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण पेश किया है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई."
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से 3 एथलीट अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. विश्व चैम्पियनशिप में यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हों. भारत के किशोर जेना 5वें स्थान पर रहे. इन्होंने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 84.77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. वहीं डी पी मनु छठे स्थान पर रहे जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.14 मीटर का था. नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने का 40 साल का इंतजार खत्म किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)