US ओपन: फेडरर के खिलाफ उतरेंगे सुमित नागल- कब और कैसे देखें मैच?
सुमित नागल में क्वालिफायर मुकाबले में जीत हासिल कर मेन ड्रॉ में जगह बनाई थी
क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
i
US Open Live Streaming Online on HotStar: सुमित नागल पहली बार ग्रैंड स्लैम मुकाबले में उतरेंगे
(फोटोः ट्विटर/AP)
✕
advertisement
सोमवार 26 अगस्त से अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुरू हो रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में इस बार भारतीयों के लिए बेहद खास मौका आया है. ग्रैंड स्लैम के पहले ही दिन भारत के सुमित नागल के सामने होंगे 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर.
पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में उतर रहे सुमित के लिए ये बेहद खास मौका है. साथ ही खास मौका है भारत के लिए भी. 21 साल बाद ऐसा हो रहा है जब किसी ग्रैंड स्लैम में पुरुषों के सिंगल्स में एक साथ 2 भारतीय खिलाड़ी उतर रहे हों और पहले ही राउंड में उनके सामने हैं टेनिस के सबसे बड़े खिलाड़ी फेडरर.
क्वालिफायर जीतकर यूएस ओपन में एंट्री पाने वाले 22 साल के दिल्ली के सुमित के अलावा प्रजेश गुणेश्वरन भी भारत की चुनौती पेश करेंगे.
टेनिस के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर के खिलाफ सुमित के पहले दौर के मुकाबले के लिए टेनिस फैंस को मंगलवार की सुबह का इंतजार करना होगा.
सुमित vs फेडररः कब, कहां और कैसे देखें Live?
कब होगा मैच- सुमित नागल और रोजर फेडरर का मुकाबला मंगलवार 27 अगस्त को होगा.
कहां होगा मैच- सुमित का पहला ग्रैंड स्लैंम मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में होगा.
कितने बजे से होगा मैच- ये मैच सुबह करीब 6.30 बजे से शुरू होगा.
कैसे देखें Live: सुमित vs फेडरर के मुकाबले के अलावा यूएस ओपन के सारे मुकाबले Star Sports Select-1, Select-2 में देखे जा सकते हैं.
Live Streaming: यूएस ओपन के सभी मैचों की Live Online Streaming, HotStar पर देखी जा सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुमित और फेडरर के अलावा ग्रैंड स्लैम के पहले दिन टेनिस फैंस के लिए एक और बेहद हाई-प्रोफाइल मुकाबला तैयार है. महिला सिंगल्स में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स का मुकाबला 3 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा से होगा.