Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट कोहली का दिवाली स्पेशल धमाका, पाकिस्तान के खिलाफ 82 वाली आतिशबाजी

विराट कोहली का दिवाली स्पेशल धमाका, पाकिस्तान के खिलाफ 82 वाली आतिशबाजी

IND vs PAK T20 WorldCup: 'मैन ऑफ द मैच' Virat Kohli ने 154.72 के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Virat Kohli पुरानी वाइन है- विंटेज,धमाकेदार और बॉलर्स को झुमाने में 101 टका खरा</p></div>
i

Virat Kohli पुरानी वाइन है- विंटेज,धमाकेदार और बॉलर्स को झुमाने में 101 टका खरा

Asanka Brendon Ratnayake

advertisement

IND vs PAK: विराट कोहली (Virat Kohli) पुरानी वाइन है- विंटेज, धमाकेदार और अपने नैसर्गिक गुण (यकीनन विरोधी गेंदबाजों के लिए कहर बनना) में 101 टका खरा. अब T20 वर्ल्ड कप जैसा अहम मौका था और सामने पाकिस्तान जैसा विरोधी. मैच शुरू होने के पहले ही पूरा देश उम्मीदों की टकटकी लगाए टीवी स्क्रीन देख रहा था और पाकिस्तान की ओर से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज केवल 31 रन बनाकर आउट हो गए थे. क्रिकेट की आम भाषा में इसे ही दबाव भरी परिस्थिती कहते हैं. लेकिन विंटेज कोहली के लिए यह मौका था अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से उन सभी आलोचकों की जुबान एक बार फिर बंद करने का, जो उनकी काबिलियत और उनके फॉर्म पर रह-रह कर सवाल उठाते हैं.

भारत अपने धूर विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से मुकाबला जीत गया और जब विराट कोहली 'मैन ऑफ द मैच' की ट्रॉफी ले रहे थे तब स्कोरबोर्ड के सामने 82(53)* लिखा हुआ था. विराट कोहली ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए.

उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए और भारत की जीत सुनिश्चित की. सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि उन्होंने अपनी पारी को किस तरह से गति दी. उन्होंने और हार्दिक पांड्या ने गियर बदले और उन्हें मिलने वाले हर मौके पर बाउंड्री मारना शुरू किया. विराट पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए किस कदर कहर बने, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी इस पारी में 154.72 के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े.

फॉर्म जाना काबियत पर शक करने का बहाना नहीं

विराट कोहली एक दशक से अधिक समय से भारत की बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ हैं. विराट मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. यह जरूर है कि कोहली का बल्ला 2019 से 2021 के अंत तक एक कठिन दौर से गुजरा, वह इन दो सालों में एक भी शतक नहीं बना सके. लेकिन विराट कोहली की आलोचनाओं के बीच उनके विरोधी यह भूल जाते थे कि भले ही विराट लंबे स्कोर नहीं बना रहे थे, लेकिन वो लगातार रन बना रहे थे. साल 2020 में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ही थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पिछला T20 विश्व कप कोहली के करियर का सबसे निराशाजनक टूर्नामेंट था. वह रन बनाने में विफल रहे और आखिर में उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी. पूर्व भारतीय कपिल देव ने सुझाव दिया था कि अगर कोहली रन नहीं बना पा रहे हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए.

लेकिन किंग कोहली ने सबको जवाब अपने बल्ले से दिया. उन्होंने इन साल अपने फॉर्म को वापस पाया और कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. कोहली ने लगभग 1200 दिनों के बाद एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां शतक बनाया.

कोहली एशिया कप में भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त T20I सीरीज में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में उनके अर्धशतक ने विंटेज कोहली की झलक दी जिसे देखने के लिए फैंस तरस रहे थे.
  • एशिया कप (5 T20I) - 35, 59*, 60, 0, 122*

  • ऑस्ट्रेलिया (3 T20I)- 2, 11, 63

  • साउथ अफ्रीका (2 T20I में खेले)- 3, 49*

  • T20 वर्ल्ड कप- पहला मैच- 82(53)*

भारत के लिए अभी यह T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत भर है और ट्रॉफी की लड़ाई अभी भी काफी लंबी है. पहले ही मैच में अपनी काबिलियत एक बार फिर साबित कर विराट ने अपने फैंस और शायद आलोचकों को भी एक संदेश दिया है- यारों टेंशन नहीं लेने का न, जबतक विराट क्रीज पर है, कुछ भी हो सकता है. तो आराम से बिना टेंशन बैठो और विंटेज कोहली की पारी का लुत्फ उठाओ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT