Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Womens T20 WC 2023: भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती, जो जीता वो सेमीफाइनल में

Womens T20 WC 2023: भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती, जो जीता वो सेमीफाइनल में

Womens T20 WC 2023: ऋचा घोष भारत की टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 144 के स्ट्राइक से 75 रन बनाए हैं.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Womens T20 WC 2023: भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती, जो जीता वो सेमीफाइनल में</p></div>
i

Womens T20 WC 2023: भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती, जो जीता वो सेमीफाइनल में

(फोटो: क्विंट)

advertisement

महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Womens T20 WC 2023) में शनिवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. साउथ अफ्रीका के केबेरा में शाम 6:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा. दोनों ही टीमें ग्रुप-2 में अपने दोनों मैच जीतकर टॉप-2 स्थान पर हैं. आज का मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.

क्या कहते हैं आंकड़े?

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. दोनों देशों के बीच अब तक 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से 7 ही मुकाबलों में भारत को जीत मिली है. वहीं इंग्लैंड ने 19 मैच अपने नाम किए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में तो भारत का रिकॉर्ड और भी ज्यादा खराब है. टूर्नामेंट इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं, और पांचों मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है.

जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी

भारत और इंग्लैंड के लिए ये बेहद ही अहम मुकाबला है. इस मैच में जो टीम जीतेगी, वो सीधे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीम ग्रुप-2 में है. दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल की. भारत ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया तो वहीं इंग्लैंड ने आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की. आज का मैच जीतने वाली टीम 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल में भी क्वालिफाई कर जाएगी.

वहीं, हारने वाली टीम को अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. भारत को ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला आयरलैंड से खेलना है. वहीं, इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलेगी.

दोनों टीमों पर एक नजर

भारत के लिए ओपनिंग बैटर्स का फॉर्म में नहीं होना चिंता का विषय है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में स्मृति मंधाना नहीं खेल पाई थीं. वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला और वो मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं थीं. वहीं सेफाली वर्मा के बल्ले से रन आए हैं लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रही हैं.

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऋचा घोष का बल्ला पिछले दोनों मैचों में चला है. वो भारत की टॉप रन स्कोरर भी हैं. उन्होंने 2 मैचों में 144 से ज्यादा के स्ट्राइक से 75 रन बनाए हैं.

अगर गेंदबाजी की बात करें तो राधा यादव और दीप्ती शर्मा अच्छे फॉर्म में हैं. दोनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. विंडीज के खिलाफ दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. आज के मैच में भी भारतीय महिला गेंदबाजों पर दारोमदार रहेगा.

दूसरी तरफ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज भी अभी तक ज्यादा कुछ नहीं कर सके हैं. लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. अगर गेंदबाजों की बात करें तो सोफी एक्लेस्टोन जबरदस्त फॉर्म में हैं. अपने दोनों मैचों में उन्होंने 3-3 विकेट झटके हैं. सारा ग्लेन भी भरतीय बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकती हैं.

संभावित प्लेइंग 11

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान)सोफिया डंकली, डेनी व्याट, एलीस कैप्सी, नेटली सीवर-ब्रंट, एमी जोन्स, केथरीन सीवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन और लौरेन बेल.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT