Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192014 से ICC इवेंट के बड़े मुकाबलों में हार रही टीम इंडिया, क्या बन गई नई चोकर्स?

2014 से ICC इवेंट के बड़े मुकाबलों में हार रही टीम इंडिया, क्या बन गई नई चोकर्स?

2013 में आखिरी बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में कोई बड़ा ICC टूर्नामेंट जीता था.

वकार आलम
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>2014 से ICC इवेंट के बड़े मुकाबलों में हार रही टीम इंडिया, क्या बन गई नई चोकर्स?</p></div>
i

2014 से ICC इवेंट के बड़े मुकाबलों में हार रही टीम इंडिया, क्या बन गई नई चोकर्स?

फोटो- Twitter BCCI

advertisement

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 मुकाबले में लगातार दूसरी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) को लेकर कई तरह क सवाल उठ रहे हैं. श्रीलंका से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को पाकिस्तान (Pakistan) के सामने भी हार का मुंह का देखना पड़ा. ये हार भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को इसलिए भी नहीं पच रही है कि नए खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया (Australia) को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England) को इंग्लैंड में हराने वाली टीम इंडिया श्रीलंका (Sri Lanka) जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम से हार गई.

पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम का ICC टूर्नामेंट में इसी तरह का सफर रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया फेवरेट होती है और फिर एकाएक जरूरी मैच में चोक कर जाती है. जैसे एक वक्त में दक्षिण अफ्रीका की टीम किया करती थी.

2013 के बाद कोई बड़ा ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाया भारत

टीम इंडिया ने 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उस वक्त भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हुआ करते थे. लेकिन उसके बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया धमाल नहीं कर पाई है. हालांकि द्विपक्षी सीरीज में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. जरा देखिए कैसे टीम इंडिया ने साल दर साल आईसीसी टूर्नामेंट में हार का सामना किया.

2014 T20 वर्ल्ड कप

2011 में विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद यहां टीम इंडिया फेवरेट के तौर पर उतरी थी. जिसके फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ हुआ. बांग्लादेश के शेर-ए-बंगला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम श्रीलंका से 6 विकेट से हार गई.

2015 वनडे वर्ल्डकप

2011 की चैंपियन भारत को इस बार अपने टाइटल का बचाव करना था. ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा था. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ. जिसमें भारतीय टीम 95 रन से हारकर बाहर हो गई.

2016 T20 World Cup

इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन आईसीसी ने भारत में किया. इसीलिए टीम इंडिया एक बार फिर फेवरेट के तौर पर टूर्नामेंट में उतरी. लेकिन इस बार भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से 7 विकेट से हार गई और नॉकआउट हो गई.

2017 चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड में खेली गई इस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था और कागजों पर टीम इंडिया पाकिस्तान से काफी मजबूत नजर आ रही थी. लेकिन फाइनल मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने बुरी तरह हार गई. पाकिस्तान ने ये मैच 180 रनों के बड़े अंतर से जीता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2019 वनडे वर्ल्ड कप

ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया जिसका सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना था लेकिन बारिश हो गई और मैच रिजर्व डे में खेला गया. जिसमें भारत 18 रन से हार गया.

2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत टेस्ट को रोमांचक बनाने के लिए की थी. जिसके पहले फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का सामना हुआ. लेकिन भारत इस मैच में 8 विकेट से हार गया.

T20 वर्ल्ड कप 2021

भारत कभी भी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा था. लेकिन 2021 में ये रिकॉर्ड भी टूट गया. सुपर-12 राउंड मुकाबले में जब भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ तो उसे 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद भारत उस टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

एशिया कप 2022

इस टूर्नामेंट की शुरुआत भी टीम इंडिया ने फेवरेट के तौर पर की थी लेकिन सुपर-4 में पहले टीम इंडिया पाकिस्तान से हारी. फिर श्रीलंका से भी हार गई और अब भारत की फाइनल खेलने की उम्मीद लगभग नामुमकिन है.

क्या उम्मीदों के बोझ तले दब रही टीम इंडिया?

टीम इंडिया ने पिछले डेढ़ शतक में शानदार क्रिकेट खेला है. उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को घर में जाकर हराया है. तीनों फॉर्मेट में टीम ज्यादातर टॉप-3 में ही रही है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टॉप-10 रैंकिंग में दिखते हैं. भारत के पास अब खिलाड़ियों की एक लंबी फहरिस्त है जिनमें से उन्हें 15 चुनने होते हैं. इसीलिए टीम इंडिया से उम्मीदें भी कुछ ज्यादा होती हैं. और जब बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं तो ये उम्मीदें और ज्यादा बढ़ जाती हैं. लेकिन उन उम्मीदों पर टीम अक्सर खरा नहीं उतर पा रही है.

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा कप्तान बने लेकिन हालात नहीं बदले. हालांकि इस बीच में 2016 और 2018 में भारतीय टीम ने एशिया कप जरूर जीता लेकिन ज्यादातर मौकों पर बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा.

क्या बहुत ज्यादा ऑप्शन बने परेशानी?

एक सवाल ये भी है कि क्या टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा ऑप्शन होना परेशानी का सबब बन रहा है. क्योंकि इस एशिया कप और पिछले टी20 वर्ल्डकप में भारत के टीम सेलेक्शन पर सवाल उठे हैं. हालांकि भारत के पास इतने ऑप्शन हैं कि हमने पिछले कुछ समय में दो-दो राष्ट्रीय टीमें एक साथ खिलाई हैं. मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों को बाहर बैठना पड़ा है. लेकिन फिर भी हम अहम मौकों पर ट्रिक मिस कर गए हैं.

लगातार बदल रहे कप्तान

टीम इंडिया के साथ एक और दिक्कत प्छले कुछ वक्त में सामने आई है कि मैनेजमेंट ने विराट कोहली के बाद से बार-बार कप्तान बदले हैं. रोहित शर्मा भले ही पर्मानेंट कप्तान हैं लेकिन छोटी टीमों के साथ दौरों पर और उनके चोटिल होने पर काफी कप्तान बदले गए हैं. जिनमें केएल राहुल, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका को कहा जाता था चोकर्स

पहले क्रिकेट की दुनिया में दक्षिण अफ्रीकी टीम को चोकर्स की संज्ञा दी जाती थी. क्योंकि उनकी टीम द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करती थी लेकिन आईसीसी के बड़े मुकाबलों में चोक कर जाती थी और हार जाती थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT