ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND-SL: "सिर्फ द्विपक्षीय जीतने से महान नहीं बनेंगे", भारत की हार पर भड़के फैंस

IND vs SL मैच में SL के खिलाफ भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में मंगलवार को भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट चूका है, क्योंकि अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा.

दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने एक गेंद और छह विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेंदबाजों ने किया निराश

कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंदों में 75 रनों की पारी के मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाज एक बार फिर डिफेंड करने में नाकाम रहे.

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका का पहला विकेट 12वें ओवर में 97 के स्कोर पर गिराया. इसके बाद चहल और अश्विन ने कम अंतराल में लगातार चार विकेट लेकर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया था.

श्रीलंका को जीतने के लिए आखिरी 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे, लेकिन अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 14 रन लूटा दिए. हालांकि, इसके बावजूद युवा अर्शदीप ने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर की पांचवीं गेंद तक मैच को घसीटा.

टीम के चयन को लेकर फैंस में दिखी नाराजगी

भारतीय फैंस को श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हार के उम्मीद नहीं थी. गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक कई खिलाड़ियों ने निराश किया है, जिन्हें सोशल मीडिया फैंस की आलोचना झेलनी पड़ रही हैं.

भारत की हार के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा "वर्ल्ड कप के दौरान BCCI एक और IPL का ऐलान करेगा"

एक दूसरे फैन ने लिखा "फिर से बड़े टूर्नामेंट में चोक! सिर्फ द्विपक्षीय जीत से कोई टीम महान नहीं हो जाती! अब लगभग एशिया कप से बाहर"

केएल राहुल के बल्लेबाजी को लेकर बने मीम.

एक फैन ने केएल राहुल और ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर संजू सेमसन को याद किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×