advertisement
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 15 जनवरी को अचानक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करके सबको चौंका दिया. विराट ने 7 साल तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की. इसे छोड़ने के बाद दुनिया भर से उनके लिए मैसेज आ रहे हैं, लेकिन एक मैसेज उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी लिखा है, जिसमें वो भावुक होती दिख रही हैं.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए अपने मैसेज में लिखा कि, "उन्हें धोनी का 2014 वाला वो मजाक याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि, अब आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी ग्रे होने लगेगी..."
2014 में विराट को जब कप्तानी मिली उस दिन की एक घटना का जिक्र करते हुए अनुष्का ने लिखा,
अनुष्का ने आगे लिखा, "2014 में हम युवा और भोले थे. यह सोचकर कि सिर्फ अच्छे इरादे, सकारात्मक ड्राइव और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जा सकते हैं, वे निश्चित रूप से करते हैं, लेकिन चुनौतियों के बिना नहीं. इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वे हमेशा मैदान पर नहीं थीं. लेकिन फिर, यही जीवन है ना? यह उन जगहों पर आपका परीक्षण करता है जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है."
अनुष्का ने विराट की तारीफ करते हुए आगे लिखा कि,
अनुष्का ने विराट के लिए आगे लिखा कि," दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी नजर में और आपके प्रशंसकों की नजर में महान बनाता है, क्योंकि इन सबके नीचे हमेशा आपके शुद्ध, शुद्ध इरादे थे और हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा. जैसा कि मैंने कहा है, वास्तव में धन्य हैं वे जिन्होंने आंख से मिलने के नीचे आपको जानने की कोशिश की. आप पूर्ण नहीं हैं और आपकी खामियां हैं लेकिन फिर आपने उसे छिपाने की कोशिश कब की?"
"आपने जो किया वह हमेशा सही काम करने के लिए खड़ा होना था, कठिन काम, हमेशा! आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, इस पद पर भी नहीं और मुझे यह पता है. क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वे खुद को सीमित कर लेते हैं और आप, मेरे प्यार, असीम हैं. हमारी बेटी इन 7 सालों की सीख पिता में देखेगी. आपने अच्छा किया."
विराट कोहली ने 15 जनवरी को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)