advertisement
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज यानी गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इस साल एशिया कप में दोनों टीम का यह आखिरी मैच होगा. बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम फाइनल के दौर से बाहर हो गई है.
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ अपने सफर का अंत करना चाहेगी. इससे पहले टीम को सुपर-4 में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा.
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कई बदलाव के साथ उतर सकती हैं. कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर के उन्हें मौका दिया जा सकता है जिन्हें अब तक टूर्नामेंट में नहीं खिलाया गया हैं.
कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को प्लेयिंग इलेवन में शामिल कर सकते है. कार्तिक पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें एक ही गेंद खेलने का मौका मिल पाया था. अब अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया जा सकता हैं.
वहीं, दूसरी ओर अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा की जगह पर स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है. आज के मैच दीपक हूडा की जगह पर उन्हें मौका दिया जा सकता हैं.
भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक 80 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं. वहीं, 43 मैच में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं.
भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. वहीं, हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम की जा सकेगी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद ख़ान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)