एशिया कप (Asia Cup) के सुपर फोर के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. और इस तरह भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे. और पाकिस्तान को 130 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. और 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में पहुंच गई.
अंत में 6 गेंदों में 11 रन चाहिए थे, और नसीम शाह ने लगातार 2 छक्के मारकर पाकिस्तान को जिता दिया.
इस हार के साथ अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. जजई और गुरबाज के बीच पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद हजरतुल्लाह जजई 21 रन और रहमानुल्ला गुरबाज 17 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.
इसके अलावा करीम जनत 19 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं नजीबुल्लाह जादरान 10 रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान नबी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए और इब्राहिम जादरान ने 37 गेंदों में 35 रन की अच्छी पारी खेली.
राशिद खान 15 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहे, पाकिस्तान की ओर से हैरिस राउफ ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.
बाबर को शीर्ष स्थान से हटाते हुए रिजवान अपने करियर में पहली बार नंबर वन रैंकिंग वाले टी20 बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान इस एशिया कप में शानदार तरीके से खेल रहे हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में में 71 रन बनाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)