Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या रवि शास्त्री की होगी दोबारा नियुक्ति? गांगुली ने दिया जवाब

क्या रवि शास्त्री की होगी दोबारा नियुक्ति? गांगुली ने दिया जवाब

रवि शास्त्री को चुनने वाली CAC को हितों के टकराव का नोटिस भेजा गया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के संबंध पिछले कुछ समय से अच्छे नहीं रहे हैं
i
रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के संबंध पिछले कुछ समय से अच्छे नहीं रहे हैं
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली के भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री से रिश्ते भले ही ठीक न हों लेकिन गांगुली ने कहा है कि कोच को दोबारा नियुक्ति की जरूरत नहीं है. शास्त्री को कोच चुनने वाली एड-हॉक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को बोर्ड के लोकपाल डीके जैन ने हितों के टकराव का नोटिस दिया था.

इसके बाद आशंका जताई जा रही थीं कि अगर सीएसी का गठन अवैध घोषित होता है तो शास्त्री की कुर्सी जा सकती है. हालांकि, गांगुली ने कहा है कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है.

“मुझे नहीं लगता कि इससे शास्त्री के चयन में कुछ परेशानी आएगी. मैं हालांकि आश्वस्त नहीं हूं. जहां तक कि हमने तब भी कोच का चयन किया जब हितों के टकराव का मुद्दा था.”
सौरव गांगुली

वहीं गांगुली से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने बोर्ड का अध्यक्ष तय होने के बाद शास्त्री से बात की है तो गांगुली ने हंसते हुए कहा, "क्यों? अब उन्होंने क्या किया."

अगर लोकपाल सीएसी को हितों के टकराव का दोषी मानते हैं तो शास्त्री को दोबारा नियुक्त करने की जरूरत है या नहीं इस पर प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कुछ भी कहने से मना कर दिया था.

राय ने आईएएनएस से कहा था, "पहली बात तो यह काल्पनिक सवाल है. दूसरी बात, मेरा लोकपाल के फैसल से पहले कुछ भी बोलना गलत है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2016 में भारतीय टीम के कोच के चयन के वक्त गांगुली और शास्त्री के संबंध खराब हुए थे. उस दौरान गांगुली के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने ही अनिल कुंबले को कोच नियुक्त किया था. उस दौरान गांगुली के अलावा सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भी सीएसी का हिस्सा थे.

तब शास्त्री ने गांगुली पर आरोप लगाया था कि वो उनकी प्रेजेंटेशन के दौरान मौजूद नहीं थे. इसके जवाब में गांगुली ने कहा था कि अगर शास्त्री इस पोस्ट के लिए गंभीर होते तो वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बजाए खुद प्रेजेंटेशन देने आते.

हालांकि एक साल बाद ही कुंबले के इस्तीफे के कारण इसी सीएसी ने दोबारा आखिरकार शास्त्री को ही टीम का कोच नियुक्त किया था. पिछले महीने ही शास्त्री दूसरी बार भारतीय टीम के कोच नियुक्त हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Oct 2019,04:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT