Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019“लोग बोलते हैं लेकिन धोनी को पता है विकेट पर क्या करना है”- कोहली

“लोग बोलते हैं लेकिन धोनी को पता है विकेट पर क्या करना है”- कोहली

एमएस धोनी ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
कोहली और धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाया
i
कोहली और धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाया
(फोटोः ट्विटर/Cricket World Cup)

advertisement

मैनचेस्टर में आखिरी ओवर में आखिरी ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़कर भारतीय टीम को 268 रन तक पहुंचाने से पहले धोनी की बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही थी, लेकिन मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने धोनी का बचाव किया है और कहा कि लोग चाहे कुछ भी कहें, लेकिन टीम धोनी के साथ है.

टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज को 125 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. शुरुआत में खराब बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम दबाव में रही, लेकिन कोहली और धोनी के अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम 268 रन के अच्छे टोटल तक पहुंची.

कोहली और धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने भी जरूरी पारियां खेली. राहुल (48) ने पहले कोहली के साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटके के बाद संभाला, तो पांड्या ने तेजी से रन बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया.

अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद धीमी बल्लेबाजी के कारण सबके निशाने पर आए एमएस धोनी ने मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कुछ वैसी ही बल्लेबाजी की. हालांकि, धोनी ने आखिरी ओवर तक टिककर अपना अर्धशतक भी पूरा किया और टीम को 268 रन तक पहुंचाया.

धोनी की आलोचनाओं के बीच एक बार फिर कोहली ने उनका सपोर्ट किया.

धोनी ने आखिरी ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़ा(फोटोः ट्विटर/ BCCI)
“धोनी को सही से पता है कि वो विकेट पर रहकर करना क्या चाहते हैं. जब कभी उनका दिन सही नहीं होता, तो हर कोई बोलने लगता है, लेकिन टीम हमेशा उनके साथ खड़ी है.धोनी ने टीम को कई मैच जिताए हैं. धोनी को पता है कि आखिरी मौकों पर कैसे 15-20 अतिरिक्त रन निकाले जा सकते हैं.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेस्टइंडीज के खिलाप आखिरी ओवर में धोनी ने 16 रन जड़े और कोहली के मुताबिक इन रनों के कारण ही टीम को और भी ज्यादा ऊर्जा मिली.

“आखिरी ओवर में धोनी ने जो 2 छक्केजड़े उनसे टीम को काफी जोश मिला. हम सोच रहे थे कि 250 रन काफी होंगे, लेकिन धोनी हमें270 के करीब तक ले गए. हार्दिक ने भी अच्छी पारी खेली.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
धोनी ने कीपिंग के दौरान कार्लोस ब्रैथवेट का शानदार कैच भी पकड़ा(फोटोः AP)

कोहली ने एक बार फिर खेल को लेकर धोनी की समझ की तारीफ भी की और कहा कि धोनी लगातार बताते रहते हैं कि इस पिच पर कितने रन बन सकते हैं.

“वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी बैटिंग के दौरान हमेशा टीम को ये बता रहे होते हैं कि कितना स्कोर उस विकेट पर बनाना काफी होगा. खेल को लेकर उनकी समझ सबसे अच्छी है. वो बहुत कैलकुलेटेड क्रिकेट खेलते हैं और ये उनकी ताकत है. उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया है”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

मैनचेस्टर में टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. मोहम्मद शमी ने एक बार फिर पारी में चार विकेट लिए, जबकि बुमराह और चहल ने भी 2-2 विकेट लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT