Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुरली कार्तिक Exclusive | ‘वर्ल्ड कप में चलेगा कुलदीप का जादू’

मुरली कार्तिक Exclusive | ‘वर्ल्ड कप में चलेगा कुलदीप का जादू’

क्विंट हिंदी से मुरली कार्तिक ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कुलदीप और चहल की जोड़ी को साथ में खिलाना चाहिए.

शिवेंद्र कुमार सिंह
क्रिकेट
Updated:
प्रैक्टिस मैच में कुलदीप यादव अच्छी लय में दिखे
i
प्रैक्टिस मैच में कुलदीप यादव अच्छी लय में दिखे
(फोटो: BCCI)

advertisement

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक तार्किक बात करते हैं. उनकी कॉमेंट्री में भी एक खास किस्म का संतुलन होता है. मुरली कार्तिक खेल के अच्छे ‘रीडर’ भी हैं. विश्व कप में भारतीय टीम के सफर की शुरूआत से पहले क्विंट हिंदी के लिए खेल पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह ने उनसे विश्व कप से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत की. पढ़िए बातचीत के अंश-

वर्ल्ड कप के शुरूआती मैचों से पहले इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज जैसी विकेट दिखी, उसके बाद गेंदबाजों के लिए बहुत ‘स्कोप’ दिख नहीं रहा है. ज्यादा चर्चा इसी बात की है कि स्पिनर कमाल करेंगे. एक स्पिनर होने के नाते आपको इन विकेटों में क्या दिख रहा है?

इंग्लैंड के मैदानों में विकेट फिलहाल पूरी तरह सपाट है. इन विकेटों पर कोई भी गेंदबाज बेचारा कुछ भी कर ले, कुछ होता दिख नहीं रहा.

अब विश्व कप शुरू हुआ है, तो टीमों के साथ एक ‘मूमेंटम’ चलेगा. हर टीम एक ही मैदान में एक से ज्यादा मैच खेलेगी. कई बार विकेट भी ‘सेम’ होगा. तब स्पिनर्स जरूर ‘पिक्चर’ में आएंगे.

मेरे हिसाब से फिलहाल सवाल ये नहीं है कि किस तरह के स्पिनर्स कामयाब होंगे, बल्कि अभी सवाल ये है कि स्पिनर्स के पास बल्लेबाजों के लिए तैयारी क्या है.

ऐसा नहीं है कि इस बार ‘रिस्ट स्पिनर’ काम आएंगे या ‘फिंगर स्पिनर’ काम आएंगे. काम वो स्पिनर आएगा जो ‘सिचुएशन’ के मुताबिक गेंदबाजी करेगा. मैं हमेशा से गेंदबाजों को लेकर यही सोचता हूं कि जरूरी नहीं होता कि फलां गेंदबाज सफल होगा या फलां गेंदबाज सफल होगा, बल्कि सफल वो गेंदबाज होगा जो मैच के मुताबिक अच्छी गेंदबाजी करेगा.

हो सकता है मोईन अली बहुत अच्छी गेंदबाजी करें. हो सकता है ईश सोढ़ी अच्छी गेंदबाजी करें, मिचेल सैंटनरअच्छी गेंद करें. बहुत से लोग ऑफ स्पिनर या लेग स्पिनर की बात बहुत करते हैं, लेकिन पचास ओवर के मैच में बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करनी होती है. वहां पर सबसे जरूरी बात होती है- अच्छी गेंदबाजी करना.

क्या विराट कोहली इस बात से परेशान होंगे कि कुलदीप यादव की फॉर्म इन दिनों अच्छी नहीं है? आईपीएल में वो बिल्कुल बेरंग साबित हुए थे.

आईपीएल में कुलदीप यादव की बॉलिंग ठीक ना होना, मेरे लिए तो ‘ब्लेसिंग इन डिसगाइज’ है. वो अब काफी समय से खेल रहे हैं.

इस बार IPL में पूरी तरह बेअसर नजर आए कुलदीप यादव(फोटोः IPL)
कई बार मैं कॉमेंट्री में और उससे अलग भी ये बात करता हूं कि उनका जो गेंदबाजी ऐक्शन है उसमें उनका ‘ट्रेल लेग’ यानि पीछे वाला पैर जिस तरह पीछे जाता है, उसमें शरीर में काफी ‘एफर्ट’ लगता है. जैसे-जैसे शरीर थकता जाता है, वैसे-वैसे उनकी गेंदबाजी में असर कम होता जाता है, क्योंकि ऐक्शन ही ऐसा है. इसीलिए मुझे लगता है कि आईपीएल में वो बाद के मैच ना खेलने की वजह से तरोताजा होंगे. उनकी फिटनेस अच्छी होगी.

सभी खिलाड़ी खेलते चले आ रहे हैं. उन्हें जो आराम की जरूरत होती है, वो कुलदीप यादव को मिला है. मुझे भरोसा है कि वो वर्ल्ड कप में असरदार रहेंगे. गेंदबाजी के दौरान उनका ‘टेंपरामेंट’ अच्छा रहता है. मैं काफी भरोसे से ये बात कह सकता हूं कि वो विश्व कप में असरदार वापसी करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तमाम दिग्गज क्रिकेटर इस पक्ष में हैं कि कुलदीप और चहल दोनों को प्लेइंग 11का हिस्सा होने चाहिए. क्या आप भी इस बात से सहमत हैं?

मेरा भी मानना है कि दोनों ‘रिस्ट स्पिनर्स’ को वर्ल्ड कप में खिलाना चाहिए. ये इस बात पर निर्भर करता है कि विराट कोहली कैसा ‘कॉम्बिनेशन’ देख रहे हैं.

युजवेंद्र चहल बहुत ‘इफेक्टिव’ रहेंगे. उन्होंने आईपीएल में भी अच्छी गेंदबाजी की है. कुलदीप की बात करें, तो उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में 6 विकेट भी चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा की बात की जाए तो वो अलग स्पिनर हैं. वो अगर प्लेइंग 11 में आते हैं तो टीम का संतुलन बनाने के मकसद से आते हैं, क्योंकि वो नीचे बल्लेबाजी करके रन भी जोड़ सकते हैं.
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल(फोटो: The Quint)

वो अपने कप्तान के लिए बीच के ओवरों में ‘रेस्ट्रिक्टिव जॉब’ करते हैं. विकेट मिल जाए, तो मिल जाए, नहीं तो उनका काम विरोधी टीम के रनों की रफ्तार को रोकना होता है.

इस वर्ल्ड कप में भारत के पास दो ऐसे ऑलराउंडर हैं जो तेज गेंदबाजी करते हैं- विजय शंकर और हार्दिक पांड्या. इन दोनों के टीम में होने को आप किस तरह देख रहे हैं? खास तौर पर विजय शंकर के नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद भी है.

वर्ल्ड कप के मैच विजय शंकर के लिए नई चुनौती होंगे. आईपीएल में उनसे रन नहीं बने हैं. अगर आप देखें तो जब तक विश्व कप के लिए टीम नहीं बनी थी, तब तक वो अच्छी फॉर्म में थे लेकिन टीम बनने के बाद जैसे ही उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे कि नंबर चार के लिए उन्हें कैसे चुना गया, तभी से फॉर्म ‘डिप’ हुआ है.

हार्दिक पांड्या निश्चित तौर पर इस समय एक अलग ‘ग्राफ’ पर हैं. जिस हिसाब से वो आईपीएल खेल कर गए हैं. मेरे हिसाब से हर एक खिलाड़ी ‘क्रूशियल’ है. मुझे अभी भी लगता है कि नंबर चार की जगह अब भी ‘ओपन’ है.
वर्ल्ड कप के लिए फोटो शूट के दौरान केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर(फोटोः BCCI)

ये देखना दिलचस्प होगा कि विजय शंकर किस तरह से ‘बाउंस बैक’ करते हैं. नंबर चार को लेकर हम देख चुके हैं, पहले अंबाती रायडु को लेकर कहा गया था कि वो नंबर चार बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें ‘ड्रॉप’ कर दिया गया. यहां भी बोला गया कि विजय शंकर नंबर चार हैं, ‘थ्री डायमेंशनल’ हैं. तो देखना पड़ेगा कि वो कौन-कौन से ‘डायमेंशन’ इस्तेमाल करते हैं.

क्या ये माना जाए कि टॉप 4 में भारत का पहुंचना तय है?

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में किसी भी टीम को ‘अंडर-एस्टीमेट’ नहीं कर सकते हैं. टीम को ‘कंसिसटेंटली’ अच्छा खेलना पड़ेगा. भारतीय टीम निश्चित तौर पर टूर्नामेंट की मजबूत टीम है. लेकिन अभी सभी अच्छी टीमों के ‘चांसेस’ हैं. खास तौर पर उन टीमों के जिन्होंने इंग्लैंड में पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है.लेकिन ये सारी बातें कागज पर हैं. मैदान में उतरकर पसीना बहाने के बाद ‘क्रूशियल’ मौकों पर मैच जीतना सबसे जरूरी बात है.

एक आखिरी सवाल, हाल ही में क्रिकेट फैंस ने देखा कि आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हालत बहुत खराब थी. विराट कई बार अपने बेवजह के प्रयोगों को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं. बतौर कप्तान विश्वकप उनके लिए भी बहुत बड़ी चुनौती है जिसे वो कह भी चुके हैं. आपको लगता है कि विराट की कप्तानी पर भी लोगों की नजर रहेगी?

विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बातें होती रहती हैं. लेकिन इस ‘फैक्ट’ को ध्यान में रखना चाहिए कि टीम इंडिया इस वक्त वनडे रैंकिग्स में दुनिया की नंबर दो टीम है. पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. 

बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला वर्ल्ड कप है.(फोटो: AP)

शुरुआती दौर में विराट कोहली को मैच दर मैच चलना होगा इसके बाद एक बार टॉप चार की तस्वीर साफ होने पर दोबारा कमर कसनी होगी. टॉप चार में पहुँचने के बाद हर खिलाड़ी की कोशिश यही होगी कि दो दिन यानि सेमीफाइनल और फाइनल में अच्छी क्रिकेट खेली जाए. इसके लिए विराट कोहली क्या कर सकते हैं ये बात सभी को पता है.

(शिवेंद्र कुमार सिंह फ्रीलांस जर्नलिस्ट हैं, जो पिछले करीब दो दशक से स्पोर्ट्स कवर कर रहे हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2019,09:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT