भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में जीत से शुरुआत की. लेकिन इस जीत से ठीक पहले ट्विटर पर विराट कोहली को लेकर खूब चर्चा हुई. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महाराजा के लुक में विराट कोहली की एक फोटो शेयर की. वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल से भी विराट कोहली की एक फोटो शेयर हुई, जिसमें उन्हें हैरी पॉटर जैसा जादूगर बताया गया. लेकिन क्रिकेट के फैंस को ये रास नहीं आया. कई लोगों ने आईसीसी के इस पोस्ट पर जमकर गुस्सा उतारा.
क्रिकेट फैंस ने इस बात पर आपत्ति जताई कि पूरी दुनिया के क्रिकेटर और टीमें इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं. तो सिर्फ कोहली को महाराजा क्यों दिखाया गया? कुछ फैंस ने तो आईसीसी पर पक्षपात करने का भी आरोप लगा दिया. वहीं कुछ फैंस ने आईसीसी को टीम इंडिया का फैन बता दिया.
जहां कई लोगों ने विराट कोहली की महाराजा वाली इस फोटो पर गुस्सा उतारा, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इस फोटो में कोहली कम केएल राहुल ज्यादा नजर आए. लोगों ने कहा कि इस फोटो में विराट बिल्कुल केएल राहुल की तरह दिख रहे हैं.
हैरी पॉटर पर भी लिए मजे
क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल से विराट कोहली का एक फोटो शेयर किया गया. जिसमें विराट के माथे पर हैरी पॉटर वाला निशान दिखाया गया. इस फोटो के कैप्शन में लिखा था - ' विराट आप एक जादूगर हो'. इस पोस्ट को आईसीसी ने भी रीट्वीट कर दिया. जिस पर लोगों ने खूब मजे लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)