advertisement
भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में हुए पहले टी-20 मुकाबले के वक्त प्रदूषण ने मौसम खराब करके कोहराम मचाया था. हालांकि बिना किसी रुकावट के वो मैच तो खत्म हो गया, लेकिन अब राजकोट में 7 नवंबर को होने वाले दूसरे मुकाबले पर चक्रवात ‘महा’ का खतरा मंडरा रहा है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात 'महा' गुरुवार को राजकोट में होने वाले दूसरे मैच पर असर डाल सकता है. ‘महा’ के 6 नवंबर को गुजरात के तटीय इलाके से टकराने की आशंका है और 7 नवंबर को राज्य में भारी बारिश हो सकती है, जो दूसरे टी-20 मुकाबले का दिन है.
एक ट्वीट में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा-
"और अब, राजकोट में मैच से पहले सौराष्ट्र तट पर मछुआरों के लिए खतरे के अलर्ट के साथ 6/7 नवंबर को पश्चिम तट पर एक चक्रवात की खबर है. उम्मीद है कि यह वहां रहने वाले लोगों के लिए खतरनाक नहीं है. मौसम इस साल सबसे ज्यादा अप्रत्याशित रहा."
हालांकि, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, चक्रवात के गुजरात तट पर आते हुए कमजोर पड़ने की संभावना है. वेबसाइट पर रिपोर्ट में कहा गया है, "7 नवंबर के आसपास दीव और पोरबंदर के बीच एक चक्रवात के थोड़ा कमजोर होने की संभावना है और उस समय हवा की गति लगभग 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी."
बता दें कि बांगलादेश ने दिल्ली में पहला मैच 7 विकेट से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
दूसरा मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए उनका 100वां टी-20 मैच होगा. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी बनेंगे.
ये भी पढ़ें- ग्राफिक नॉवेल: दिल्ली का वो लड़का, जो बन गया क्रिकेट का किंग कोहली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)