(इस खबर को सबसे पहले 5 नवंबर 2019 को पब्लिश किया गया था. क्विंट के आर्काइव से इसे दोबारा पब्लिश किया जा रहा है.)
मार्च 2008 में पहली बार जो नाम भारतीय क्रिकेट फैंस के कानों में पड़ा, वो पिछले 11 सालों से दुनियाभर के फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है. पिछले 13 साल में विराट कोहली न सिर्फ भारतीय क्रिकेट, बल्कि क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा सितारा बनकर उभरे हैं. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था.
दिल्ली के मैदानों में खेलने वाले एक चुलबुले से लड़के के मॉडर्न क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम या कहें ‘किंग कोहली’ बनने की कहानी देखिए क्विंट हिंदी के इस खास ग्राफिक नॉवेल में:
रणजी ट्रॉफी में अपने तीसरे ही मैच में विराट ने दिल्ली के लिए बनाए 90 रन. लेकिन ये 90 रन आए सबसे मुश्किल हालात में. मैच से कुछ घंटों पहले ही हुआ था विराट के पिता का निधन, लेकिन विराट ने टीम को मुश्किल हालात में नहीं छोड़ा.
2008 में भारत दूसरी बार बना अंडर-19 क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन और टीम को यहां तक पहुंचाने वाले थे कप्तान विराट कोहली ने. मोहम्मद कैफ के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने कोहली.
विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मौका मिला श्रीलंका के खिलाफ. वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज ओपनर के घायल होने पर दाम्बुला वनडे में कप्तान एमएस धोनी ने विराट को बनाया टीम का ओपनर और शुरू हुई एक बड़े सफर की शुरुआत.
सिर्फ 23 साल के विराट को 2011 के वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया. कोहली ने निराश भी नहीं किया. पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शतक और फिर फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बनाए अहम 35 रन.
विराट कोहली ने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए, जो उनके करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. फिर अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर वनडे में सिर्फ 52 गेंद में भारत की ओर से जड़ा सबसे तेज शतक.
कप्तान एमएस धोनी ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच अचानक टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ी और विराट को मिल गई क्रिकेट के सबसे पहले और सबसे पुराने फॉर्मेट में टीम की कमान. 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार की कप्तानी.
IPL 2008 से लेकर 2015 तक विराट के नाम एक भी शतक नहीं था. 2016 में सब बदल गया. कोहली ने एक ही सीजन में जड़ डाले 4 शतक और 16 मैच 973 रन बनाकर खड़ा कर दिया नया रिकॉर्ड.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अक्टूबर 2016 में बनी टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1और धोनी के बाद कोहली बने दूसरे भारतीय कप्तान, जिन्हें मिली ICC टेस्ट चैंपियनशिप की गदा. कोहली ने 2017, 2018 और 2019 में लगातार 3 साल हासिल की चैंपियनशिप की गदा.
2016 के आखिर में एमएस धोनी ने लिमिटेड ओवर्स में भी कप्तानी छोड़ी और जनवरी 2017 से विराट कोहली बन गए तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के नए कप्तान.
कोच अनिल कुंबले से हो गए कप्तान विराट के रिश्ते बेहद खराब. हालात नहीं सुधर पाए, तो कुंबले ने दे दिया टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा.
11 दिसंबर 2017 को विराट ने की बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा से शादी.
और फिर कप्तान कोहली ने कर दिया वो कमाल, जो पहले कभी नहीं हुआ. भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा. 4 मैच की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर फिर से अपना हक जमाया.
जनवरी 2019 में ‘रिकॉर्ड्स किंग’ विराट ने बनाया एक और रिकॉर्ड. ICC के टॉप 3 अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बन गए विराट और जीत लिया सर गारफील्ड सोबर्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयरअवॉर्ड.
विराट कोहली का फिर एक करिश्मा, बन गए वनडे में सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज. कोहली ने ये खास रिकॉर्ड बनाया एक बेहद खास मैच में. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के मैच में. मैनचेस्टर में हुए इस मैच में कोहली ने 77 रन बनाए थे.
एमएस धोनी को पीछे छोड़, बन गए भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत ने 2-0 से अपने नाम की और कोहली बन गए भारत के सबसे सफल कप्तान. पीछे छोड़ दिया एमएस धोनी को.
आज कोहली दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. ICC की वनडे रैंकिग में नंबर 1 बल्लेबाज और टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज विराट कोहली मैच दर मैच नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं.
विराट कोहली को क्विंट हिंदी की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)