advertisement
इंग्लैंड ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसका इंतजार उसे लंबे समय से था. क्रिकेट को इसका नया बादशाह मिल गया- इंग्लैंड. 2015 में ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने वाला इंग्लैड इस बार अपने ही घर में सबको पछाड़ कर अपना पहला खिताब जीतने में कामयाब रहा.
रविवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक इस फाइनल में इंग्लैंड ने दो बार टाई हुए स्कोर के बाद न्यूजीलैंड को सुपर ओवर के आखिर में हरा कर वर्ल्ड चैंपियन बन गया.
इसके साथ ही 23 साल बाद क्रिकेट को इसका नया चैंपियन मिला. आखिरी बार 1996 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रीलंका ने वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार और भारत ने एक बार ये खिताब जीता.
इंग्लैंड की कई पूर्व क्रिकेटर जो कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए, उन्होंने अपने देश को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुशी का इजहार किया और ट्विटर पर टीम को बधाई दी.
इंग्लैंड से हारकर न्यूजीलैंड एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गया. ये लगातार दूसरी बार था जब न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा और खिताब के पास पहुंचकर उस ट्रॉफी को उठाने में नाकाम रहा. इससे पहले 2015 में भी न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)