मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में कैसे हुई वापसी? क्या है IPL ट्रांसफर का नियम?

हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में कैसे हुई वापसी? क्या है IPL ट्रांसफर का नियम?

Hardik Pandya: किस प्रकार के खिलाड़ी का ट्रेड संभव हैं और एक खिलाड़ी को ट्रांसफर फीस से कितना लाभ होता है?

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में कैसे हुई वापसी? क्या है IPL ट्रांसफर का नियम?</p></div>
i

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में कैसे हुई वापसी? क्या है IPL ट्रांसफर का नियम?

(फोटोः अलटर्ड बाई क्विंट हिंदी)

advertisement

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रविवार (26 नवंबर) को मुंबई इंडियन में भेज दिया गया. पांड्या की अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जाने के बीच अब कई सवाल उठ रहे हैं. आइये आपको सभी का जवाब देते हैं-

IPL में फ्रेंचाइजी कितने प्रकार से खिलाड़ियों का ट्रेड कर सकती हैं?

IPL में व्यापार दो प्रकार का होता है. एकतरफा व्यापार तब होता है जब एक फ्रेंचाइजी किसी अन्य आईपीएल टीम से एक या अधिक खिलाड़ियों को खरीदती है.

फिर दोतरफा व्यापार होता है जिसमें टीमें खिलाड़ियों की अदला-बदली करती हैं. एक-तरफ़ा व्यापार और दो-तरफा व्यापार दोनों के लिए खिलाड़ी की सहमति आवश्यक है.

एकतरफा व्यापार का उदाहरण ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का मुंबई इंडियंस में जाना है. इसी तरह रोमारियो शेफर्ड लखनऊ सुपर जाइंट्स से मुंबई इंडियंस में चले गए. मुंबई के कैमरून ग्रीन भी एकतरफा व्यापार में आरसीबी में चले गए. दूसरा व्यापार वह है जैसे राजस्थान रॉयल्स ने अपने टॉप बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज अवेश खान के साथ बदला. इस मामले की तरह, स्वैप एक समान खिलाड़ी के लिए व्यापार नहीं है.

जीत के बाद टीम के साथ जश्न मनाते हुए हार्दिक पांड्या.

(फोटो: हार्दिक पांड्या/फेसबुक)

क्या खिलाड़ियों की भी अदला-बदली कर सकतीं हैं फ्रेंचायजी?

यदि किसी खिलाड़ी को किसी अन्य आईपीएल टीम से ऑफर मिल रहा है, तो वह अपनी मौजूदा टीम को सूचित कर सकता है कि वह ट्रेड किए जाने में रुचि रखता है. अपने किसी खिलाड़ी को बेचने का फैसला किसी फ्रेंचाइजी की ओर से क्रिकेटर की सहमति के बाद भी हो सकता है. दोनों स्थितियों में, खिलाड़ी और उसकी वर्तमान आईपीएल टीम के बीच स्थानांतरण शुल्क पर चर्चा की जाती है. उदाहरण के लिए, जब हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस में चले गए, तो ट्रांसफर फीस खिलाड़ी और गुजरात टाइटन्स द्वारा तय किया गया होगा.

विकेट लेने के बाद गुजरात टाइटंस टीम के साथ खुशी मनाते हुए हार्दिक पांड्या.

(फोटो: हार्दिक पांड्या/फेसबुक)

क्या कोई खिलाड़ी ट्रांसफर फीस से कमाता है?

हां, एक खिलाड़ी स्थानांतरण शुल्क से एक निश्चित प्रतिशत अर्जित कर सकता है. ट्रांसफर फीस पर बीसीसीआई की कोई सीमा नहीं है. खिलाड़ियों को ट्रांसफर फीस का एक प्रतिशत मांगने का अधिकार है. उदाहरण के लिए, यदि किसी खिलाड़ी की ट्रांसफर फीस 30 करोड़ रुपये है, तो खिलाड़ी जिस टीम से बाहर जा रहा है, उससे 20 प्रतिशत या छह करोड़ रुपये मांग सकता है. यह एकबार में भुगतान होगा. एक बार स्थानांतरण समझौते पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद, इसे बीसीसीआई को भेजा जाता है.

जिस टीम में खिलाड़ी जा रहा है, वह उस टीम को स्थानांतरण शुल्क का भुगतान करती है जो खिलाड़ी को रिलीज कर रही है. अभी तक हार्दिक की ट्रांसफर फीस का खुलासा नहीं किया गया है.

IPL ट्रॉफी के साथ गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पांड्या

(फोटो: हार्दिक पांड्या/फेसबुक)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर सकती हैं?

हां, टीमें खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं और वे नीलामी पूल का हिस्सा होंगे. वे खिलाड़ियों को रिटेन भी कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया है. वहीं, KKR ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के जो रूट को रिलीज कर दिया है, जो आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे.

CSK के कप्तान एमएस धोनी के साथ एक आईपीएल मैच में टॉस से पहले हार्दिक पांड्या.

(फोटो: हार्दिक पांड्या/फेसबुक)

एक टीम से दूसरी टीम में जाने वाले खिलाड़ी को भुगतान कौन करता है?

उदाहरण के लिए, हार्दिक के मामले में, मुंबई इंडियंस को उनकी 15 करोड़ रुपये वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा, वही राशि जो गुजरात टाइटन्स ने मेगा नीलामी से पहले उनकी सेवाओं के लिए भुगतान की थी.

गुजरात टाइटंस के लिए शॉट खेलते हुए हार्दिक पांड्या.

(फोटो: हार्दिक पांड्या/फेसबुक)

एक टीम उस खिलाड़ी को खरीदने के लिए पैसे कहां से लाती है?

पिछले साल की मेगा नीलामी के लिए प्रत्येक टीम के पास 95 करोड़ रुपये था. इस वर्ष एक मिनी-नीलामी है, जिसमें कुल बजट में 5 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. मुंबई इंडियंस ने पिछले साल 94.5 करोड़ रुपये खर्च किए. इसलिए आगामी नीलामी के लिए उनकी झोली में केवल 5.50 करोड़ रुपये थे.

IPL में ट्रॉफी जीतने के बाद तस्वीर खिंचाते हुए हार्दिक पांड्या. साथ में उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी मौजूद हैं.

(फोटो: हार्दिक पांड्या/फेसबुक)

लेकिन चूंकि MI ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रिलीज कर दिया है, इसलिए हार्दिक को बोर्ड पर लाने और नीलामी में टीम को मजबूत करने के लिए उनके पास पैसा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Nov 2023,10:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT