advertisement
भारत(India) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई(BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने कहा है कि उन्हें विराट कोहली(Virat Kohli) का एटिट्यूड पसंद है, लेकिन कोहली सभी के साथ बहुत झगड़ा करते हैं.
गांगुली से गुड़गांव में एक कार्यक्रम में सवाल पूछा गया था कि उनके मुताबिक किस खिलाड़ी का एटिट्यूड अच्छा है. जवाब में बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि मुझे विराट का रवैया पसंद है, लेकिन वह बहुत लड़ते हैं.
बता दें पिछले दिनों विराट और गांगुली के बयानों ने भारतीय फैंस को चिंता में डाल दिया है कि आखिर सही कौन है, और टीम इंडिया में चल क्या रहा है. दोनों के बयान ऐसे समय आए हैं, जब कप्तानी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है.
गांगुली से यह भी पूछा गया कि तनाव को कैसे मैनेज किया जाए, जिसका भारत के पूर्व कप्तान ने बेहद व्यंग्यात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा "जीवन में कोई तनाव नहीं है. केवल पत्नी और प्रेमिका ही तनाव देते हैं.”
इस बीच सौरव गांगुली ने कोहली के खुलासे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. पिछले दिनों गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कोहली से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने को कहा था. जवाब में कुछ दिनों बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली के इस दावे को झूठा ठहरा दिया था. कोहली ने दावा किया था कि उन्हें कप्तानी ना छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)