ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट का बैट, बुमराह की गेंद, कोच राहुल द्रविड़ का 'गुरुमंत्र'...अब जीत पक्की!

BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रैक्टिस सेशन के कई फोटो और एक वीडियो ट्वीट किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने 26 दिसंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क में सीरीज बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शनिवार,18 दिसंबर को सेंचुरियन में अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो में दिखे कई खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैंस को भारत के प्रेक्टिस सेशन की एक झलक दिखाने के लिए कई तस्वीरें शोयर कीं. तस्वीरों के साथ BCCI ने लिखा,

#TeamIndia ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.

तस्वीरों में भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, इस सीरीज के उपकप्तान केएल राहुल (रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं), सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अन्य को मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर मौजूद थे.

0

बीसीसीआई ने जारी किया विडियो

बासीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो भी जारी किया जिसमें खासतौर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्याास करते नजर आ रहे हैं. अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने गेंदबादी में अपने लय को चेक किया तो बल्लेबजी में के एल राहुल और विराट कोहली के बैट पर भी गेंद शानदार तरीके से आ रही थी. आईए हम आपको दिखाते हैं वो वीडियो जो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत से दूर

भारतीय टीम में रोहित और रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ी गायब हैं. जबकि चेतेश्वर पुजारा, रहाणे और कप्तान कोहली भी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्होंने दिखाया है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपने पिछले दो दौरे में कि वे शानदार वापसी करके साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिकॉर्ड भारत के पक्ष में नहीं है. उन्होंने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट भी नहीं जीती है, लेकिन भारत के गेंदबाजी आक्रमण, उनके हालिया विदेशी रिकॉर्ड और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम को देखते हुए, कई लोगों का मानना ​​​​है कि ये भारत के लिए अपनी पहली सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका हो सकता है. भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और उसके बाद तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×