advertisement
टी20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले दिन ही एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां क्वालिफाइंग राउंड में नामीबिया ने एशिया कप विजेता श्रीलंका को हरा दिया. 16 अक्तूबर से शुरू हुए क्वालिफाइंग राउंड 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे, जिसके बाद सुपर-12 मुकाबले शुरू होंगे.
इस टी20 विश्व कप में काफी कुछ नया होने वाला है. पहली बार टी20 विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है. क्रिकेट नियमों में बदलाव के बाद ये पहला ICC टूर्नामेंट है, ऐसे में कुछ मैचों में इसका असर देखने को मिल सकता है. हम आपके लिए ऐसा
आईसीसी द्वारा नए नियमों के तहत अगर गेंदबाज के गेंद डालने से पहले नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज क्रीज के बाहर आ जाता है तो, गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है. अब इसे अनफेयर प्ले नहीं माना जाएगा, न ही इसे मांकडिंग के नाम से जाना जाएगा.
धीमी ओवर गति को लेकर एक नया नियम बनाया गया है, जिसमें अगर कोई टीम 85 मिनट के अंदर अपने निर्धारित ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो उसे इस समय सीमा के बाद एक फील्डर को बाउंड्री लाइन से हटाकर तीस गज के दायरे के अंदर लाना होगा, यानी कि गेंदबाजी टीम पांच के बदले सिर्फ चार ही फील्डर तीस गज के बाहर रख पाएगी.
यह नियम जनवरी 2022 में लाया गया था, जिसे 2023 विश्व कप के बाद वनडे में भी लागू किया जाएगा.
नए नियमों के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो स्ट्राइक पर नया बल्लेबाज ही आएगा, जबकि पहले ऐसा था कि अगर कैच पकड़ने से पहले बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस कर जाते थे तो नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज स्ट्राइक लेता था.
नए नियमों के अनुसार अब फील्डिंग टीम को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि अब अगर गेदबाज के गेंद फेंकने से ठीक पहले अगर कोई फील्डर अनुचित हरकत करता है तो उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा. साथ ही बल्लेबाजी टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी दिए जाएंगे.
अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो बल्लेबाज उसे खेलने पिच से बाहर नहीं जा सकता, बल्लेबाज के बल्ले का कुछ हिस्सा पिच के भीतर रहने पर ही शॉट को सही माना जाएगा नहीं तो उसे डेड बॉल करार दे दिया जाएगा. वहीं, अगर कोई गेंदबाज बल्लेबाज को पिच छोड़ने के लिए मजबूर करने वाली गेंद डाले तो उसे नो बॉल दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)