ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC का आगाज: पहले मैच में उलटफेर, एशिया कप चैंपियन श्रीलंका नामीबिया से हारा

T20 World Cup Namibia vs Sri Lanka: नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है ये बात एक बार फिर साबित हो गई है. T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की आज से शुरुआत हुई और पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर हो गया है. हाल ही में एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम को नामीबिया (Sri Lanka vs Namibia) ने हराकर सबको हैरान कर दिया है. नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 20 ओवरो में 164 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 108 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच का हाल

 T20 World Cup Namibia vs Sri Lanka: नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया

स्कोरकार्ड

क्विंट हिंदी

नामीबिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी. 6 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा और 16 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज वापस लौट चुके थे. इसके बाद लॉफ्टी इटन और स्टीफन बार्ड ने 20 और 26 रनों के योगदान के जरिए पारी को संभालने की कोशिश की. इरैस्मस ने भी मैच में 30 रन बनाए, लेकिन अंत में जैन फ्रैंकलिक 44 (28) और जेजे स्मिट 31 (16) की तेज पारी ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 163 रनों तक पहुंचा दिया.

164 रनों के स्कोर का पीछा करने आई श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 108 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान दासुन शनाका ने बनाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया.

भानुका राजपक्षे और धनंजय डी सिल्वा ने 29 और 12 रन बनाए. टीम के 7 बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए. हाल ही में श्रीलंका ने ऐशिया कप जीता था, लेकिन यहां पहले ही मैच में नामीबिया जैसी टीम से मिली हार के बाद श्रीलंका के आत्मविश्वास में गिरावट आई होगी.

0

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मैच 22 अक्टूबर से शुरू होंगे और 23 तारीख को भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×