Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में World Cup के लिए यात्रा मंजूरी को लेकर PCB ने पाकिस्तान सरकार को लिखा

भारत में World Cup के लिए यात्रा मंजूरी को लेकर PCB ने पाकिस्तान सरकार को लिखा

पीसीबी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा गृह और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है.

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>सरकार की मंजूरी के बगैर भारत का दौरा नहीं करेगा पाकिस्तान</p></div>
i

सरकार की मंजूरी के बगैर भारत का दौरा नहीं करेगा पाकिस्तान

(फोटोः IANS)

advertisement

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे विश्व कप (World Cup-2023) के लिए भारत की यात्रा को लेकर आधिकारिक मंजूरी मांगी है. पीसीबी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा गृह और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है.

आपको बता दें कि इस साल आईसीसी द्वारा आयोजित विश्व कप (World Cup) भारत में खेला जाना है. पिछले दिनों खेल के शेड्यूल की भी घोषणा की गई थी.

क्या लिखा गया पत्र में ?

ईएसपीएन क्रिकइंफो (ESPN Crickinfo) की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्र में सलाह मांगी गई है कि क्या पाकिस्तान टीम को भारत की यात्रा करने की इजाजत है? यदि टीम को अनुमति दी जाती है, तो क्या मैच के लिए पांच स्थानों में से किसी पर कोई आपत्ति है? क्या सरकार कोई सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहती है?

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते पीसीबी को भारत दौरे के लिए अपनी सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है.

'भारत के पांच शहरों में पाकिस्तान खेलेगा मैच'

पीसीबी ने 26 जून को लिखे अपने पत्र में सरकार के साथ पाकिस्तान का कार्यक्रम साझा किया, जिसमें कहा गया है कि टीम अपने नौ लीग मैच पांच शहरों में खेलेगी, जिसमें 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है.

15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा बड़ा मुकाबला.

'सरकार की मंजूरी के बगैर भारत का दौरा नहीं करेगा पाकिस्तान'

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के लिए जवाब देने की कोई समय सीमा नहीं है लेकिन सरकार की मंजूरी के बिना पीसीबी यात्रा नहीं करेगा.

पीसीबी ने कहा, "पिछले मंगलवार को विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय के माध्यम से प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ को पत्र लिखा. वही कॉपी विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी भेजी गई है."

भारत का दौरा करने और उन स्थानों को मंजूरी देने का निर्णय जहां हम अपने मैच खेल सकते हैं, पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है. हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और जो भी सलाह दी जाएगी उसका पालन किया जाएगा. यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर है. यदि इसके लिए आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने और कार्यक्रम आयोजकों के साथ बैठकें करने के लिए भारत में एक अग्रिम टीम भेजने की आवश्यकता है, तो यह पूरी तरह से सरकार का निर्णय होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'दस वर्षों से नहीं खेली गई भारत-पाक के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला '

भारत और पाकिस्तान दोनों ने दस वर्षों से अधिक समय से किसी भी द्विपक्षीय श्रृंखला में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है. केवल आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही उनका आमना-सामना हुआ है. पाकिस्तान ने 2016 पुरुष टी 20 विश्व कप के बाद से भारत का दौरा नहीं किया है, इसलिए अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में उसकी भागीदारी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं.

पाकिस्तान सरकार मंजूरी देगी या नहीं ?

यह पता चला है कि पाकिस्तान में सत्तारूढ़ सरकार का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होने के साथ, टीम भारत की यात्रा करेगी या नहीं, इस पर निर्णय अगली सरकार पर टाले जाने की संभावना है.

वर्तमान सरकार शायद इस स्तर पर औपचारिक घोषणा नहीं करेगी और मामला आगे बढ़ सकता है.

साल 2016 में नवाज़ शरीफ़ की सरकार ने सुरक्षा टोह लेने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को भारत भेजने के बाद टीम को अंतिम समय में यात्रा करने की मंजूरी दे दी थी. पीसीबी ने पाकिस्तान टीम की सुरक्षा के संबंध में भारत सरकार से आश्वासन नहीं मिलने पर टी20 विश्व कप से हटने की धमकी दी थी, जिसके चलते आखिरकार भारत-पाकिस्तान मैच धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित करना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT