advertisement
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच टेस्ट का महामुकाबला यानी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप WTC का फाइनल मुकाबला IND Vs NZ 18 जून से शुरु हो रहा है. भारत (India) और न्यूजीलैंड के (New Zealand) के बीच कुछ ही घंटों के बाद शुरु होने वाला यह मैच कई मामलों में खास है. आइए जानते हैं WTC फाइनल को ICC ने कैसे कुछ खास बनाया है...
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिन World Test Championship Final (WTC) फाइनल के मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाॅल ऑफ फेम के विशेष संस्करण का ऐलान किया है. इस सूची में टेस्ट क्रिकेट में विशेष योगदान देने वाले 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस बार के चयन में खास बात यह रही कि इसमें 5 युगों के 2-2 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है. पांच युगों की बात करें तो इनमें शुरुआती क्रिकेट युग (1918 से पहले), दो विश्वयुद्ध के दौरान का युग (1918-1945), युद्ध के बाद का युग (1946-1970), वनडे युग (1971-1995) और आधुनिक युग (1996-2016) शामिल हैं. इसमें भारत के बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर वीनू मांकड़ का नाम भी शामिल है.
किस युग से कौन हुआ शामिल?
इस तरह पांच युगों के 10 दिग्गजों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल करने से अब इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले क्रिकेटरों की संख्या 103 हो गई है.
पहली बार आयोजित होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला बहुत ही खास होने वाला है. इसके लिए खास गेंद का प्रबंध किया गया है. ICC ने अपने ऑफिशिल अकाउंट से गेंद की फोटो भी शेयर की है. फोटो साथ आईसीसी ने The shiny red ball for the #WTC21 Final looks लिखा है.
रेड चेरी कलर की गेंद पर ICC WTC फाइनल 2021 भारत Vs न्यूजीलैंड लिखा है. बॉल में आईसीसी का लोगो भी बना हुआ है. पिछले महीने जब ICC ने WTC फाइनल मैच की प्लेइंग कंडीशन का ऐलान किया था तब कहा था कि इस मैच में ड्यूक्स की ग्रेड 1 वाली गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा.
टीम इंडिया WTC फाइनल के खास मौके पर स्पेशल जर्सी में नजर आएगी. कुछ समय पहले ही रवीन्द्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नई किट पहने हुए तस्वीर शेयर की थी. जडेजा ने अपने ट्वीट में फोटो के साथ लिखा था 'Rewind to 90’s #lovingit #india' वहीं पुजारा ने अपने इंस्टा आकउंट में फोटो शेयर करते हुए लिखा था 'नई किट यहां है! मैदान पर आने का इंतजार नहीं कर सकता! #worldtestchampionship'.
जडेजा के ट्वीट से स्पष्ट है कि WTC के फाइनल में टीम इंडिया 90 के दशक की जर्सी में नजर आएगी. अभी तक टीम जो स्वेटर पहनती थी उसमें बीच में जिप लगी होती थी, लेकिन इस बार इसे रेट्रो लुक दिया गया है.
कपिल देव से लेकर 90 के दशक के पूर्व खिलाड़ी इसी तरह का स्वेटर पहनते थे.
वहीं न्यूजीलैंड ने भी अपनी जर्सी की फोटो शेयर की है. BLACKCAPS ने अपने ऑफिशियल से कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें केन विलियम्सन, टिम साउथी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं वहीं टीम न्यूजीलैंड की जर्सी टंगी हुई दिख रही है.
पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुनिया को 5 डे मैच का विश्व चैंपियन मिलने वाला है. इस खास चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी की भी घोषणा की है. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जो टीम WTC फाइनल मुकाबला जीतेगी वह अपने साथ 1.6 मिलियन यानी 16 लाख डॉलर की राशि और टेस्ट चैम्पियनशिप गदा ICC Test Championship Mace ले जाएगी.
आईसीसी ने कहा है कि विजेता टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 12 करोड़ रूपये) और उपविजेता टीम को आठ लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.
वहीं टेस्ट गदा जो पहले हर साल टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को दी जाती थी, अब से WTC विजेताओं को दी जाएगी.
ड्रॉ या टाई की स्थिति में दोनों टीमें टेस्ट चैंपियनशिप गदा पर तब तक कब्जा साझा करेंगे. जब तक नया चैम्पियन नहीं मिल जाता.
ICC ने यह भी कहा है कि “WTC की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 450000 डॉलर, चौथे स्थान की टीम को 350000 डॉलर और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख डॉलर दिए जाएंगे जबकि शेष टीमों के एक लाख डॉलर मिलेंगे.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)