ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC: 2 साल,9 देश,27 सीरीज,72 टेस्ट मैच,ऐसे फाइनल में पहुंंचा भारत

WTC फाइनल मैच कब और कहां देखें, क्या हैं नियम कायदे?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में एक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी WTC का फाइनल INDIA Vs New Zealand 18 जून से शुरु हो रहा है. क्रिकेट प्लेयर्स की सही मायने में कड़ी परीक्षा “टेस्ट” मैचों में ही होती है. इसीलिए इस फार्मेट को एक अलग ही सम्मान दिया जाता है. ICC के इस इवेंट को टेस्ट क्रिकेट का विश्व कप भी कहा जा रहा है. पहली बार आयोजित होने वाले WTC के फाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी. आइए जानते हैं आखिर WTC क्या है और कैसे फाइनल में दोनों टीमें पहुंचीं…

पहले जानिए WTC क्या है और कब शुरु हुआ?

दुनियाभर में जब वनडे और टी20 क्रिकेट को ज्यादा लोकप्रियता मिलने लगी, तब टेस्ट क्रिकेट के वजूद को लेकर सवाल उठने लगे थे. कहा जाने लगा था कि इतने लंबे फार्मेट वाली क्रिकेट को कौन देखेगा. टेस्ट क्रिकेट को बोरिंग फार्मेट तक कहा जाने लगा था. इन सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा रोचक और लोकप्रिय बनाने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फार्मेट प्रस्तुत किया.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 29 जुलाई 2019 को आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को शुरु करने की घोषणा की थी.

कैसा था WTC का शेड्यूल

आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक WTC की शुरुआत 01 अगस्त 2019 से हुई है. इसमें 9 देशों की टीमों के बीच 27 सीरीज के दौरान 72 टेस्ट मैच खेले जाने थे. ये मैच दो साल यानी 2019 से 2021 के बीच खेले जाने थे. इस इवेंट का फाइनल जून 2021 में तय किया गया था. जो 18 जून से शुरु हो रहा है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में हर टीम को तीन सीरीज घरेलू पिच में तथा 3 सीरीज विदेशी पिच में खेलनी थी. इस प्रकार आईसीसी ने नौ देशों का WTC कार्यक्रम तय किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी ने WTC के लिए नौ देशों का चयन 31 मार्च 2018 की स्थिति में टेस्ट टीम रैंकिंग के आधार पर किया था. जिसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ आफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को WTC के लिए चुना गया था.

इन नौ देशों के बीच खेले गए प्रत्येक मुकाबले के लिए पॉइंट सिस्टम बनाया गया था, जिसके आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होती है. उसी रैंकिंग के मुताबिक अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होना तय किया गया था. इस समय WTC पॉइंट टेबल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है. इसलिए फाइनल मुकाबला इन्हीं देशों के बीच खेला जाएगा.

अंक तालिका और पॉइंट सिस्टम का गणित

अगस्त 2019 से शुरु हुए WTC टूर्नामेंट में दो टेस्ट मैचों से लेकर पांच टेस्ट मैच तक की सीरीज का कार्यक्रम तय किया गया था. इन मैचों में बोर्ड आपसी तालमेल से डे-नाइट टेस्ट यानी पिंक बॉल मैच भी आयोजित करवा सकते थे. शुरुआती दौर में आईसीसी ने WTC के लिए जो पॉइंट सिस्टम तैयार किया था उसमें हर सीरीज को 120 अंक के आधार पर तैयार किया था. यानी अगर एक सीरीज में दो मैच होते हैं तो 60 अंक हर मैच जीतने पर, वहीं अगर तीन मैच हैं तो 40 अंक प्रति मैच जीतने पर मिलते थे. मैच टाई होने पर कुल अंक के 50 फीसदी अंक मिलते थे. वहीं ड्रा होने पर 3:1 के हिसाब से अंक दिए जाते थे.

WTC फाइनल मैच कब और कहां देखें, क्या हैं नियम कायदे?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट सिस्टम

स्क्रीन शॉट :

icc-cricket.com

कोविड महामारी COVID-19 के कारण आईसीसी के तय कार्यक्रम के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के सभी मैच नहीं हो सके. इसलिए आईसीसी ने नवंबर 2020 में पॉइंट सिस्टम में बदलाव करते हुए इसमें अंक सिस्टम को हटाकर प्रतिशत सिस्टम लागू कर दिया था. यानी जीत के प्रतिशत के अनुसार टीमों की स्थिति पॉइंट टेबल में तय होने लगी.

तीन मई की स्थिति में अंक तालिका कुछ ऐसी है.

WTC फाइनल मैच कब और कहां देखें, क्या हैं नियम कायदे?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल

स्रोत :आईसीसी

0

कैसा रहा भारत का सफर

वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत 

भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप काफी रोचक रही. पहली बार इस फार्मेट में खेले जा रहे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने टॉप पोजीशन अपने पास रखी है. भारत ने अगस्त 2019 से अब तक छह द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें से टीम इंडिया को 5 में जीत और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है. सभी सीरीज को मिलाकर 17 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें भारत को 12 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच ड्रा रहा. इस प्रकार टीम इंडिया 520 अंकों (72.2%) के साथ टॉप पर रही.

  • भारत ने WTC की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. वेस्टइंडीज में खेली गई दो मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की थी.

  • भारत ने दूसरी सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की खेली थी. इस सीरीज को भारत ने ही होस्ट किया था. तीनों मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर भारत ने WTC में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली थी. इस सीरीज में ही रोहित शर्मा को पहली बार टेस्ट मैच में ओपनर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था.

  • तीसरी द्विपक्षीय सीरीज में भारत के सामने बांग्लादेश था. 2 मैचों की इस घरेलू सीरीज को भी टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया था. इस सीरीज के पहले मैच में मयंक अग्रवाल ने 243 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं दूसरे मैच में इशांत ने 9 और उमेश यादव ने 8 विकेट अपने नाम किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • WTC में लगातार तीन सीरीज अपने नाम करने वाली टीम इंडिया को चौथी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को कीवी प्लेयर्स ने 2-0 से मात दी थी. इस सीरीज में टिम साउथी और काइली जैमिसन की कहर बरपाती गेंदबाजी का सामना इंडियन बैट्स नहीं कर पाए थे.

  • WTC कार्यक्रम में भारत की सबसे यादगार जीत ऑस्ट्रेलिया दौरे की पांचवी सीरीज रही है. इस सीरीज में भारत ने साबित कर दिया था कि आखिर क्यों टीम इंडिया टेस्ट में बेस्ट है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से ऐतिहासिक विजय हासिल की थी. पहले मैच में भारतीय पारी 39-9 पर सिमट गई थी. लेकिन बाद में भारत ने गजब की वापसी की थी. इस सीरीज में भारतीय टीम को चोट के साथ-साथ यादगार जीत भी मिली थी.

  • इसी साल 2021 में इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी WTC में भारत की यह छठवीं और आखिरी सीरीज थी. इस सीरीज के पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास WTC के फाइनल में पहुंचने का मौका था. लेकिन टीम इंडिया ने यहां मौके पर चौका मारते हुए चार मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और WTC फाइनल में जगह बनाई. इस सीरीज में अक्षर पटेल और आर अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया था.

WTC फाइनल मैच कब और कहां देखें, क्या हैं नियम कायदे?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पाॅइंट टेबल 

स्रोत:

 espncricinfo.com

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराकर फाइनल की राह पर बढ़ा था न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना दमखम दिखाया है. ICC के इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पोजीशन में रही. कीवियों ने अगस्त 2019 से अब तक पांच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें से उनकी टीम को 3 में जीत मिली है. सभी सीरीज को मिलाकर 11 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें न्यूजीलैंड को 07 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा. इस प्रकार न्यूजीलैंड की टीम 420 अंकों (70.0%) के साथ टॉप 2 पर रही.

  • न्यूजीलैंड ने टाई के साथ WTC की शुरुआत की थी. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में न्यूजीलैंड को विदेशी जमीन में पहले टेस्ट में हार का मुंह का देखना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को मात देकर सीरीज बराबरी पर खत्म की थी.

  • WTC में दूसरी सीरीज के दौरान कीवियों के सामने कंगारुओं की चुनौती थी. यहां ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड का 3-0 से व्हाइटवॉश किया था.

  • ऑस्टेलियाई दौरे में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को 2-0 से हराकर WTC में वापसी की थी.

  • भारत को 2-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड ने WTC की चौथी सीरीज के दौरान घरेलू मैदान में वेस्टइंडीज को 2-0 से मात दी थी. इस सीरीज में दो मैचों में 11 विकेट चटकाने वाले काइली जैमिसन को मैच ऑफ द सीरीज चुना गया था.

  • WTC में अपनी आखिर टेस्ट सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से था. न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम WTC पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी. लेकिन बाद में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड से आगे निकलकर टॉप पोजीशन में पहुंच गई. इस प्रकार WTC फाइनल मुकाबले के लिए 9 देशों में से टॉप 2 टीम आगे आईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल कब और कहां?

मैदान : भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल मुकाबला साउथहैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब से होगा : फाइनल मुकाबल 18 जून 2021 से शुरु होगा. भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर तीन बजे 3:00 PM पर होगा और मैच 3 बजकर 30 बजे शुरू होगा.

कहां देख सकते हैं : मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में किया जाएगा. इसके अलावा Disney+Hotstar में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

क्या होगा अगर फाइनल ड्रा हो जाए?

अगर फाइनल मुकाबला ड्रा होता है तो आईसीसी के अनुसार ट्रॉफी संयुक्त रूप से साझा की जाएगी. यानी कि यदि मैच टाई या ड्रा होगा तो दोनों टीमों (IND-NZ) को संयुक्त तौर पर विजेता घोषित किया जाएगा.

रिजर्व डे का भी है प्रावधान : आईसीसी ने WTC फाइनल के लिए रिजर्व डे का भी प्रावधान रखा है. यदि मैच में किसी प्रकार की बाधा आती है तो 18-22 जून के दौरान होने वाले मैच को 23 जून (रिजर्व डे) के दिन खेला जाएगा.

मैच के दौरान समय गंवाने की स्थिति में, आईसीसी मैच रेफरी नियमित रूप से टीमों और मीडिया को इस बारे में अपडेट करेंगे कि रिजर्व डे का उपयोग कैसे किया जा सकता है. रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा या नहीं, इसकी घोषणा पांचवें दिन अंतिम घंटे का खेल शुरू से पहले की जाएगी.

रिजर्व डे तब इस्तेमाल किया जाएगा जब पहले पांच दिन में 30 घंटों का खेल नहीं हो पाएगा. आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू होने से पहले कहा था कि अगर पूरे पांच दिन के खेल के बाद सकारात्मक परिणाम नहीं प्राप्त होता है तो कोई अतिरिक्त दिन का खेल नहीं होगा और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा.

ये नियम भी रहेंगे...

  • गेंद : मैच ग्रेड 1 ड्यूक्‍स क्रिकेट गेंदों से खेला जाएगा.

  • शॉर्ट रन : थर्ड अंपायर अपने आप शॉर्ट रन की समीक्षा करके मैदानी अंपायर को बताएगा और यह फैसला अगली गेंद डालने से पहले दिया जाना रहेगा.

  • समीक्षा : फील्डिंग कप्‍तान या आउट होने वाला बल्‍लेबाज अंपायर से पुष्टि कर सकता है कि क्‍या एलबीडब्‍ल्‍यू के लिए खिलाड़ी की समीक्षा शुरू करने का निर्णय लेने से पहले गेंद को खेलने का वास्तिवक प्रयास किया गया है.

  • डीआरएस समीक्षा : एलबीडब्‍ल्‍यू समीक्षा के लिए विकेट जोन के ऊंचाई मार्जिन को स्‍टंप के शीर्ष तक रखा गया है ताकि ऊंचाई और चौड़ाई दोनों के लिए स्‍टंप के चारों ओर समान अंपायर का कॉल मार्जिन सुनिश्चित किया जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×