ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

ताहिर का मानना है कि वो ऐसा करके नए स्पिनरों के लिए जगह बना रहे हैं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 39 वर्षीय ताहिर इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे. ताहिर का मानना है कि वो ऐसा करके साउथ अफ्रीका के नए स्पिनरों के लिए टीम में जगह बना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट करके बताया, ‘‘2019 वर्ल्ड कप में इमरान ताहिर आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल खेलते हुए नजर आएंगे. 39 वर्षीय खिलाड़ी टी20 मैचों के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन वो चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका के नए स्पिनरों को मौका मिल सके.’’
इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की तरफ से 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. हालांकि साउथ अफ्रीका के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 31 जुलाई 2019 तक है.

ताहिर ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ताहिर ने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कहा, ‘‘मैं हमेशा ही वर्ल्ड कप खेलना चाहता था. ये मेरी उपलब्‍ध‍ि होगी कि मैं इस महान टीम के लिए खेलूं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट के साथ मेरी एक आपसी समझ है और मैंने फैसला किया है कि मैं वर्ल्ड कप के साथ ही अपना करियर खत्म करूंगा, इसी वजह से मैं जुलाई तक टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हूं.’’

एक नजर इमरान के करियर पर

इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल टीम में साल 2011 में डेब्यू किया था. ताहिर ने अपना पहला वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी 2011 में किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2011 में डेब्यू किया था.

  1. इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की टीम के लिए 95 वनडे मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 24.56 की एवरेज के साथ 156 विकेट हैं.
  2. ताहिर ने 37 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62 विकेट लिए हैं.
  3. इमरान ताहिर ने 20 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 57 विकेट हैं.
  4. इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के लिए 2 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×