advertisement
India Vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में हुए मैच में भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. 190 रनों से पिछड़ी इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 420 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया था. अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम 202 रन पर ही ऑलआउट हो गयी और इंग्लैंड में मुकाबला 28 रनों से जीत लिया.
दूसरी पारी में 231 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. पहली पारी में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल मात्र 15 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं शुभमण गिल बिना खाता खोले आउट हुए. के एल राहुल कुछ देर पिच पर संघर्ष करते दिखे लेकिन वे भी 22 रन बनाकर आउट हो गए. निचले क्रम में श्रीकर भरत और अश्विन ने टीम को जीत दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया. परंतु जब दोनों बल्लेबाज 28- 28 रनों के स्कोर पर आउट हो गए तब भारत की उम्मीद भी खत्म हो गयी.
चौथे दिन 316/6 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 400 रनों आंकड़ा पार करते हुए स्कोरबोर्ड पर 420 रन लगा दिए. ओली पोप ने 196 रनों एक शानदार पारी खेली. हालांकि वह दोहरे शतक से चूक गए. वहीं निचले क्रम में रेहान अहमद ने 28 और टॉम हार्टले ने 34 रनों की पारी खेल इंगलैंड की टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस तरह भारत के सामने दूसरी पारी में 231 रनों का मुश्किल लक्ष्य था.
भारत की तरफ से इंग्लैंड की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके. वहीं स्पिनर आर अश्विन को तीन और जडेजा को दो सफलताएं मिली.
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 246 रनों के जवाब में 436 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 190 रनों की बढ़त हासिल की थी. भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, के एल राहुल और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: 80, 86 और 87 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारियां खेली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)