ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाह शर्मा जी, न्यूजीलैंड से मैच और सीरीज के साथ-साथ आपने दिल भी जीत लिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी की हो रही तारीफ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

T20 की कप्तानी संभालते ही सीरीज की जीत और वो भी उस न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जिसने वर्ल्ड कप में हमारी मिट्टी पलीद की थी. रांची के मैच में न्यूजीलैंड पर सात विकेट और सीरीज की जीत के बाद कप्तान साहब ने जो बात कही उसने दिल भी जीत लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान रोहित शर्मा बोले कि अगर टीम के सदस्यों को आजादी दी जाए तो चीजें अपने आप होती जाती हैं. शायद ये टीम में बदलाव का ही असर है कि हाल तक टीम में जगह तक नहीं बना पा रहे अश्विन की तारीफ हो रही है. अश्विन और अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि हमें उनकी क्वॉलिटी का पता है, और ये भी वो कभी भी मैच जिता सकते हैं. रोहित ने इस मैच में भी शानदार बैटिंग की. कप्तान के तौर इन दोनों मैचों में रोहित ने अर्ध शतक बनाए.

0

न्यूजीलैंड पर अजेय बढ़त

मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम रनों का पीछा करने उतरी 17.2 ओवरों में ही 155 बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और राहुल के बीच 80 गेंदों में 117 रनों की साझेदारी हुई. केएल राहुल ने 65 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी ने तीन विकेट झटके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए. इस दौरान, कप्तान शर्मा और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और तेज गति से रन जोड़े. इस बीच, सातवें ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार हो गया. वहीं, सेंटनर के 10वें ओवर में कप्तान रोहित ने दो जबरदस्त छक्के लगाए, जिससे टीम का स्कोर 79 रन पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित-राहुल का शानदार पारी

इस दौरान, राहुल ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे 11.2 ओवर में भारत का रन 100 के पार हो गया. इसी के साथ ही कप्तान शर्मा और राहुल के बीच 70 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी संपन्न हुई। फिर भी दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और कीवी गेंदबाजों पर हावी होते रहे.

लेकिन, 14वें ओवर में राहुल छह चौके और दो छक्कों की मदद से 49 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने कप्तान शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, भारत को जीतने के लिए 36 गेंदों में 32 रन चाहिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच, कप्तान शर्मा ने भी छक्का जड़कर 35 गेंदों में अर्धशतक ठोका. लेकिन, कप्तान साउदी की गेंद पर गलत शॉट खेलकर कप्तान शर्मा एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे नंबर आए पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले की कप्तान साउदी के शिकार बन गए.

पांचवें नंबर पर आए ऋषभ पंत और अय्यर ने मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. इसके बाद, पंत ने लगातार दो छक्के लगाकर 16 गेंदें शेष रहते 155 रन बना दिए. पंत और अय्यर 12-12 नाबाद रन बनाकर भारत को जीत दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब मैदान में फैन हुआ दंडवत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा की दीवानगी फैन्स के बीच भी देखी गई. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक फैन मैदान में पहुंचकर रोहित शर्मा के आगे दंडवत हो गया है. हालांकि थोड़ी देर में ही सिक्यॉरिटी के आने पर वह वापस दरश्क दीर्घा में लौट गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीवियों की अच्छी शुरुआत

इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम की शुरुआत बेहतर रही. उनके सलामी बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर पांच ओवरों में 50 के पार पहुंचा दिया. इस तरह से पावरप्ले में उन्होंने एक विकेट गंवाकर 64 जोड़ दिए. इस दौरान, मार्टिन गुप्टिल तीन चौके दो छक्कों की मदद से 15 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

तीसरे नंबर पर आए मार्क चैपमैन ने डेरिल मिशेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चैपमैन (21) ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और अक्षर की गेंद पर आउट हो गए, जिससे न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 80 से ऊपर रन बनाए. चौथे स्थान पर आए ग्लेन फिलिप्स ने मिशेल के साथ मिलकर बीच के ओवरों में संभलकर खेला. इस दौरान, भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों को तेज गति से रन नहीं बनाने दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 में डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल ने मिशेल (31) को अपना पहला शिकार बनाया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टिम सीफर्ट ने फिलिप्स के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, जिससे टीम का स्कोर 15 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन पहुंच गया. लेकिन, 16वें ओवर में सीफर्ट ने एक चौके की मदद से 15 गेंदों में 13 रन बनाकर अश्विन को अपनी विकेट झोली में दे दी.

छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए जेम्स नीशम ने फिलिप्स का साथ दिया, जिसके बाद फिलिप्स ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन, 17वें ओवर में फिलिप्स एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद, आठवें नंबर पर आए बल्लेबाज मिशेल सेंटनर और नीशम ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. वहीं, 18वें ओवर में नीशम (3) को भुवनेश्वर ने चलता किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही सेंटनर (8) और एडम मिल्ने (5) के नाबाद रनों की बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 153 रन पहुंच सका. वहीं, भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×