Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND VS SA: बॉक्सिंग डे पर भारत की साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND VS SA: बॉक्सिंग डे पर भारत की साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND VS SA First Test Match Preview: भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND VS SA: बॉक्सिंग डे पर भारत की साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11</p></div>
i

IND VS SA: बॉक्सिंग डे पर भारत की साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11

(फोटो: क्विंट)

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच मंगलवार, 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच मंगलवार, दोपहर 1:30 बजे से सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा. भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में अफ्रीका से कड़ी चुनौती मिल सकती है. भारत साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने में तो कामयाब रहा है, लेकिन अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

टेस्ट सीरीज से पहले आपको आपको बताते हैं कि दोनों देशों में किसका पलड़ा भारी है. भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

IND VS SA: आंकड़ों पर एक नजर

टेस्ट क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 42 मैच खेले गए हैं. जिसमें प्रोटियाज 17-15 से आगे है. वहीं 10 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.

  • कुल खेले गए मैच: 42

  • भारत ने जीते: 15

  • दक्षिण अफ़्रीका ने जीते: 17 मैच

  • मैच ड्रा: 10

  • टाई: 0

वहीं सेंचुरियन की बात करें तो मेजबान अफ्रीका ने यहां कुल 28 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 22 में जीत मिली है. वहीं 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. अगर इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो 3 मैचों से सिर्फ एक में जीत मिली है, वहीं दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

बैटिंग क्रम को लेकर टीम इंडिया में कन्फ्यूजन

वनडे सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज भी जीतना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल टीम में वापस आ गए हैं. हालांकि, बैटिंग कॉम्बिनेशन को लेकर टीम इंडिया में कन्फ्यूजन की स्थिति है. रोहित के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन आएंगे या फिर यशस्वी? विराट टेस्ट में 4 नंबर पर बैटिंग करते हैं, ऐसे में तीन नंबर पर कौन उतरेगा- ये बड़ा सवाल है.

प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल

(फोटो: PTI)

उंगली में चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में लिया गया है. विराट कोहली भारत से वापस लौट आए हैं. टखने की समस्या के कारण मोहम्मद शमी के बाहर होने से प्रसिद्ध कृष्णा पदार्पण कर सकते हैं.

प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली

(फोटो: PTI)

रबाडा और लुंगी एनगिडी के आने से अफ्रीका मजबूत

चोट से जूझ रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी टीम में वापस आ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में भी भाग लिया. दोनों खिलाड़ियों के टीम में आने से अफ्रीका टीम मजबूत दिख रही है. डेविड बेडिंघम भारत के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं. वहीं काइल वेरिन, जिन्हें फरवरी और मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट मैचों के लिए बाहर कर दिया गया था, वापस आ गए हैं.

प्रैक्टिस के दौरान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी.

(फोटो: PTI)

भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर),यशस्वी जयसवाल,शुभमन गिल,विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,रवींद्र जड़ेजा,जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरिन (विकेटकीपर), डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी

मैच कहां देख सकते है ? 

मैच के प्रसारण की बात करें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव ब्रॉडकास्‍ट किया जाएगा. फैंस डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के ऐप और वेबसाइट पर भी ऑनलाइन मैच देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT