Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND v SA:शार्दुल ठाकुर ने गेंद से मचाया 'कोहराम', साउथ अफ्रीका 229 रनों पर सिमटा

IND v SA:शार्दुल ठाकुर ने गेंद से मचाया 'कोहराम', साउथ अफ्रीका 229 रनों पर सिमटा

Johannesburg test | भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने पारी में कुल 7 विकेट झटके.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs SA: शार्दुल ठाकुर ने गेंद से मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका 229 रनों पर सिमटा</p></div>
i

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर ने गेंद से मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका 229 रनों पर सिमटा

ESPN CRICINFO

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 229 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भारत की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा 7 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए.

साउथ अफ्रीका की तरफ से कीगन पीटरसन (62) और टेम्बा बावुमा (51) ने शानदार बल्लेबाजी की. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सका.

इससे पहले, मार्को जेनसेन 4/31 की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 202 रनों पर आउट कर दिया था.

पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका भारत से 27 रन आगे है.

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत मिली जुली रही. दिन का पहला सत्र किसी एक टीम के पक्ष में नहीं गया. कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने अच्छी शुरुआत की. पीटरसन ने दिन का पहला रन बुमराह की गेंद पर बनाया. एल्गर दूसरे छोर पर भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा सहज नहीं थे.

मेजबान टीम के लिए दूसरे विकेट की साझेदारी अच्छी चल रही थी, जिसके बाद भारत ने 29वें ओवर में सिराज को गेंदबाजी दी, लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पाए, क्योंकि पहले दिन लगी चोट से परेशान दिख रहे थे. हालांकि, वह हर गुजरते ओवर के साथ अपनी लय और गति में आ रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शार्दुल ठाकुर ने झटके 7 विकेट 

सीमर शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई और एल्गर को 28 रन पर आउट किया. इस बीच, पीटरसन ने शमी की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, वो भी 62 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर आउट हो गए.

शार्दुल ने सुबह का अपना तीसरा विकेट रासी वैन डेर डूसन (1) को पवेलियन भेज कर लिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर लंच तक 102/4 पर पहुंच गया. इसके बाद भी शार्दुल रुके नहीं और उन्होंने खतरनाक दिख रहे टेम्बा बावुमा (51) और काईल वेरिसन (21) को चलता किया. उन्होंने दूसरे सत्र के दौरान अपने पांच विकेट पूरे किए. आखिरी सत्र में शार्दुल ने लुंगी अंगीड़ी और मैक्रो जैनसन का विकेट भी झटका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT