advertisement
भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी के लिए तैयार है. इसी महीने 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के तीनों मैच अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. जिसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है.
सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए 11 सितंबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. वहीं, नागपुर में होने वाले दूसरे मैच की टिकटों की बिक्री रविवार से शुरू हो गई थी. जबकि हैदराबाद में होने वाले तीसरे मैच के टिकटों की बिक्री आज यानी 15 सितंबर रात 8 बजे से शुरू होगी.
तीनों मैचों के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते है. टिकट आधिकारिक BCCI प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पेटीएम इनसाइडर पर भी उपलब्ध होंगे. वहीं, ऑफलाइन टिकट स्टेडियम के काउंटर से मिलेगा.
सभी मैचों के टिकट की कीमत स्टेडियम और स्टैंड्स के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. मोहाली में होने वाले मैच के टिकेट की कीमत 10000 रुपये, 7500 रुपये, 5000 रुपये, 2000 रुपये, 1500 रुपये और 1000 रुपये है. वहीं, नागपुर में होने वाले मैच के टिकेट की कीमत 6000 रुपये, 5000 रुपये, 4000 रुपये, 3500 रुपये, 2000 रुपये, 1800 रुपये, 650 रुपये, 500 रुपये हैं.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहाली में होने वाले मैच के टिकट की कीमत छात्रों के लिए 300 रुपये रखी है. इसी तरह नागपुर में छात्रों के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है. स्टूडेंट्स को टिकट लेने के लिए स्कूल-कॉलेज का आईडेंटिटी कार्ड दिखाना होगा.
पहला टी20 मैच (20 सितंबर): आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
दूसरा टी20 मैच (23 सितंबर): विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
तीसरा टी20 मैच (25 सितंबर): राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)