ADVERTISEMENTREMOVE AD

Shoaib Akhtar की भविष्यवाणी- "विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के बाद ले लेंगे संन्यास"

Virat Kohli ने हाल ही में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां शतक जड़ा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन एशिया कप के दौरान उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने करियर का 71वां शतक जड़ दिया. करीब तीन साल बाद कोहली के बल्ले से शतक निकला.

कोहली एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 276 रन बनाए. उनकी फॉर्म में वापसी के बावजूद कुछ पूर्व क्रिकेटर उन्हें संन्यास लेने की सलाह देते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी. अब उनके साथी पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कुछ ऐसा ही कहा है.

शोएब अख्तर ने की कोहली के संन्यास की भविष्यवाणी

शोएब अख्तर ने एक लाइव शो के दौरान विराट के संन्यास की भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने कहा,

"टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. वह ऐसा इसलिए कर सकते हैं, ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें. अगर मैं उनकी जगह होता तो भविष्य को देखते हुए यही फैसला लेता."

अफरीदी ने दी थी संन्यास लेने की सलाह

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने विराट को संन्यास लेने की नसीहत दी थी. उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा था कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं. ऐसे में आपको तब संन्यास लेना चाहिए जब आप अपने करियर के शीर्ष पर हों.

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 104 टी20 मैचों में 51.94 की औसत से 3584 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 34 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×