advertisement
कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. लेकिन ये खबर इंडिया से नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया से सामने आई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में दर्शकों को भी मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है. आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि जिन खेल स्टेडियमों में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, उन स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 दर्शकों के साथ मैचों या टूर्नामेंटों का आयोजन करने की अनुमति दे दी जाएगी.
बता दें कि पिछले तीन महीने से सभी इंटरनेशनल सीरीज रद्द हो चुकी हैं या फिर इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है. अब आगे जो मैच होंगे उन्हें खाली स्टेडियम में आयोजित करने की बात चल रही थी. लेकिन पहली बार ऑस्ट्रेलिया से दर्शकों के बीच मैच आयोजित करने की बात कही गई है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान में कहा,
बयान के अनुसार, 40,000 से अधिक क्षमता वाले आउटडोर आयोजन स्थलों को एचपीपीसी से इजाजत मांगने की सलाह दी जाती है. इन स्टेडियमों में दर्शकों का प्रबंध राज्यों की तरफ से किया जाएगा. यह फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राज्य और क्षेत्रीय नेताओं के साथ हुई कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया. बैठक में मॉरिसन के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे.
भारत अपनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरूआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा. भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी.
(इनपुट- आईएएनएस से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)