advertisement
मोहाली में हो रहे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा है. साउथ अफ्रीका के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे क्विंटन डि कॉक ने अच्छी पारी खेली और 52 रन बनाए. वहीं टैंबा बावुमा ने भी 49 रन बनाए.
भारत के लिए दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि नवदीप सैनी और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
साउथ अफ्रीका ने मैच की धीमी शुरुआत की. हालांकि जल्द ही क्विंटन डि कॉक ने नवदीप सैनी के ओवर में लगातार 3 चौके जड़कर रनरेट को तेजी दी. इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लगातार तेजी से रन बनाते रहे.
हालांकि इसके बाद डि कॉक और टैंबा बावुमा ने अच्छे शॉट्स लगाए और जरूरी पार्टनरशिप कर टीम को मजबूती दी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान डि कॉक ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि 88 के स्कोर पर विराट कोहली ने डि कॉक का एक शानदार कैच लेकर उनको पैवेलियन भेजा. डि कॉक ने 52 रन बनाए.
यहां से बावुमा भी रन गति को तेज नहीं कर पाए. 18वें ओवर की पहली गेंद पर बावुमा ने चहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास किया लेकिन उनका शॉट सीधा जडेजा के हाथों में गया.
उन्होंने 43 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए. डेविड मिलर (18) को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया.
भारत के लिए चहर ने दो सफलताएं अर्जित कीं. सैनी, जडेजा और हार्दिक को एक-एक विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)