advertisement
IPL 2022 खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लग गई है. जिसके तहत 9 जून से टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जायगी. BCCI ने अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कुछ नये खिलाड़ियों को मौका दिया है. और कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
इस सीरीज में भारत के इन पांच खिलाड़ियों पर तो नजर होगी ही. लेकिन कुछ अफ्रीकी खिलाड़ी भी ऐसे हैं जिनसे टीम इंडिया को चौकन्ना रहने की जरूरत है. क्योंकि हाल ही में हुए आईपीएल में डेविड मिलकर और क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है.
1. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के 15वें सीजन में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया है. IPL 2022 में इन्होने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से एक फिनिशर की भूमीका निभाई थी कार्तिक ने इस सीजन 183 के स्ट्राइक रेट के साथ-साथ डेथ ओवरो में 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर फिनिशर सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड हासिल किया.
इसीलिए अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इनको मौका मिला है कार्तिक साल 2019 के बाद अब भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबले खेलेंगे. माना जा रहा है कि इनके प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में भी इनको फिनिशर की जगह मिल सकती है.
2. हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2022 में हार्दिक के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए BCCI ने इन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया है. उन्होंने डेब्यू सीजन में ही अपनी टीम गुजराट टायटंस को आपीएल के 15वें सीजन का खिताब जिताया है. हार्दिक ने इस सीजन 487 रनों के साथ 8 विकेट भी लिए है.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल के बाद हार्दिक भी टीम की कमान संभाल सकते हैं राहुल तीन टी20 मैचों के बाद इंग्लैंड रवाना हो जायेंगे. तो बचे दो मुकाबलों में हार्दिक टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं.
3. उमरान मलिक
उमरान मलिक IPL 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने, इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफतार से गेंद फेकी थी. पूरे सीजन उमरान ने 150 की रफ्तार से गेंदबाजी की है, उन्होंने आईपीएल 2022 में कुल 22 विकेट लिए इस दौरान उनका 25 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा.
इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उमरान ने अपनी जगह पक्की की है. अगर इनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो विश्व कप में भी अपनी जगह बना सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसके चलते रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल पर सबकी नजरें होंगी. क्योंकि टीम इंडिया अभी भविष्य के लिए अपने कप्तान ती तलाश कर रही है. और केएल राहुल उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो आने वाले वक्त में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं.
केएल राहुल ने बीते आईपीएल सीजन में भी एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
1. क्विंटन डी कॉक
IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले क्विंटन डी कॉक भारतीय टीम के लिए खतरा हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल भारतीय जमीन पर ही खेला है और उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों को भी फेस किया है. वो इस सीजन में शानदार फॉर्म में भी थे. उन्होंने 15 मैच खेलकर 508 रन बनाए. जिसमें कोलकाता के खिलाफ खेलगी गई 140 रनों की शानदार पारी भी शामिल थी.
1. डेविड मिलर
डेविड मिलर ने IPL 2022 में डेब्यू टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को खिताब जिताने में भी अहम रोल निभाया. इन्होंने 16 पारियों में 481 रन बनाने के साथ क्वालिफायर में 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था इसलिए इनका विकेट भी भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को यानसन से भी भारतीय बल्लेाजों को होशियार रहना होगा. क्योंकि ये रबाडा को भारतीय पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है और मार्को यानसन हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)