Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीसरे T20 में नए खिलाड़ियों के बूते न्यूजीलैंड का 3-0 सफाया करेंगे रोहित शर्मा!

तीसरे T20 में नए खिलाड़ियों के बूते न्यूजीलैंड का 3-0 सफाया करेंगे रोहित शर्मा!

IND vs NZ 3rd T20 | तीसरे मैच में भारत उन रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दे सकता है जो सीरीज में अब तक नहीं खेले.

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रोहित शर्मा</p></div>
i

रोहित शर्मा

(फोटोः AP)

advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ 3rd T20) में पहले से ही भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में मेजबान टीम रविवार को ईर्डन गार्डन्स में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने का लक्ष्य रखते हुए कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

भारत ने शुक्रवार, 19 नवंबर को रांची में खेले गए दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले क्लीन स्वीप करना अच्छा रहेगा.

टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा की पहली सीरीज अब तक बेहतरीन रही है. टॉस जीतकर जयपुर और रांची में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत से खुश होंगे. वो कोलकाता में भी ऐसा ही करना चाहेंगे.

साथ ही तीसरे मैच में वह रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देने की सोच रहे होंगे, जो सीरीज के दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए.

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, जिन्होंने जुलाई में श्रीलंका के लिए सफेद गेंद के दौरे पर डेब्यू किया था और हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 का खिताब जीता था.

वहीं, अवेश खान को भी मौका मिल सकता है, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 24 विकेट लिए और भारत के नए युवा खिलाड़ी हर्षल पटेल के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

इशान किशन और युजवेंद्र चहल को भी पहली पसंद के रूप में मौका दिया जा सकता है. उम्मीद की जा सकती है कि वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है, इसके बावजूद तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को मदद मिल सकती है. वहीं, ओस फैक्टर रहने की भी संभावना होगी. उम्मीद है कि इस मैच का नतीजा भी पहले दो मैचों की तरह होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन.

न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर) और ईश सोढ़ी.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Nov 2021,09:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT