advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को कहा कि आईसीसी U-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप ( 2022) में हिस्सा ले रही भारतीय अंडर-19 टीम (Under-19 World Cup) के खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर और उसके बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें कई कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. आयरलैंड अंडर-19 के खिलाफ दूसरे ग्रुप बी संघर्ष से पहले, 17 सदस्यीय टीम में से छह सदस्यों को बाहर कर दिया गया था. इसके बाद भारत को प्लेइंग 11 चुनने में भी कठिनाई आ गई.
बीसीसीआई ने बयान में कहा,
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "यश ढुल, आराध्या यादव और एसके रशीद समेत छह की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बोर्ड स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और प्रबंधन और कोचिंग समूह के संपर्क में है. इसमें कहा गया है, खिलाड़ी आइसोलेशन में रहेंगे, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे.
भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)