ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA ODI: न स्टार स्पोर्ट्स है न ही हॉटस्टार, तो फ्री में कहां देखें मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से पार्ल के बोलैंड पार्क में शुरु हो रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज में 3 मैच होंगे. पहले दो वनडे (19 जनवरी, 21 जनवरी) पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया था. इसके बाद भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 15 जनवरी को टेस्ट कप्तानी से इस्तिफा दे दिया था. अब वनडे सीरीज से पहले फैंस के जहन में कई तरह के सवाल हैं, आइए देखते हैं उनके जवाब...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज कब और कहां खेली जाएगी?

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले 2 वनडे 19 जनवरी, 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे, तीसरा वनडे-23 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच में टॉस कितने बजे होगा और मैच कितने बजे से शुरु होगा?

सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे जबकि टॉस 1.30 पर होगा.

0

भारत-साउथ अफ्रीका का ODI मैच लाइव कहां देख पाएंगे? क्या हम फ्री में देख सकते हैं ?

आप भारत साउथ अफ्रीका का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. लेकिन अगर आपके पास इन दोनों की ही सुविधाा नहीं है और आप फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो DD Sports पर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-साउथ अफ्रीका का स्कॉड क्या है?

भारत (India)- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा , शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी.

साउथ अफ्रीका (South Africa)- टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल वेरेने, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×