advertisement
T20 World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (Semifinal) में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने सिर्फ एक मैच हारी हैं. बारिश के कारण भारत के मैचों पर खास असर नहीं पड़ा, लेकिन इंग्लैंड के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला ही नहीं जा सका था.
इंडिया 5 मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ ग्रुप 2 में टाॅप पर रहा. वहीं इंग्लैंड ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड से 5 मैचों में 7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर था. सेमीफाइनल के मैच में जो जीतेगा उसका सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान की टीम ने बुधवार को अपना सेमीफाइनल का मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में न्यूजीलैंड से 7 विकेट से जीत लिया.
IND vs ENG सेमीफाइनल का मुकाबला एडिलेड के मैदान में होगा और बारिश होने पर भी मैच के धुलने की संभावना बहुत कम है क्योंकि इस बार मैच के लिए रिजर्व डे है. अगर ये समझा जाता है कि पांच ओवरों का खेल भी नहीं हो पाएगा तो रिजर्व डे शुरू में मैच होगा. रिजर्व डे में भी बारिश हो जाएगी जिससे मैच नहीं हो पाया तो टाॅप पर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी. इस मामले में भारत फाइनल खेलेगा जो ग्रुप 2 में टाॅप पर था, जबकि इंग्लैंड ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर था.
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो (Australia Bureau of Meteorology) ने कहा है कि एडिलेड में सुबह बारिश की संभावना है जबकि मैच समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा।.
"आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय 40 प्रतिशत बारिश की संभावनाए हैं. सुबह-सुबह गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम की हवाएं 15 से 20 किमी / घंटा देर से दोपहर में 15 से 25 किमी / घंटा दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़ती हैं."
पिछली बार ऐसा हुआ था जब टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में का मैच था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पारी के 47वें ओवर के दौरान बारिश ने खेल को रोक दिया. दिन का खेल रद्द होने से पहले अंपायरों ने खेल के लिए अनुकूल परिस्थितियों के लिए चार ओवर से अधिक समय तक इंतजार किया. न्यूजीलैंड ने अगले दिन 239/8 खत्म की और भारत 18 रनों से हार गया. ये एमएस धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था.
भारत को हाल ही में हुई टी20 सीरीज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ काफी सफलता मिली है. इंग्लैंड 2017 की शुरुआत से घर या बाहर सीरीज में भारत को हरा नहीं पाया है. इस साल, भारत ने इंग्लैंड को उसके घर पर आयोजित तीन मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)